Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Oct, 2023 09:33 PM

पाॅपुलर साउथ एक्टर विजय एंटनी और उनका परिवार अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहा है। विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा 19 सितंबर, 2023 को दुनिया को अलविदा कह गई। 16 साल की बेटी मीरा ने सुसाइड जैसा कदम उठाया। उनकी बाॅडी चेन्नई स्थित घर के अंदर लटकी...
मुंबई: पाॅपुलर साउथ एक्टर विजय एंटनी और उनका परिवार अपने जीवन में कठिन दौर से गुजर रहा है। विजय एंटनी की 16 साल की बेटी मीरा 19 सितंबर, 2023 को
दुनिया को अलविदा कह गई। 16 साल की बेटी मीरा ने सुसाइड जैसा कदम उठाया।
उनकी बाॅडी चेन्नई स्थित घर के अंदर लटकी हुई पाई गईं। ये पल विजय और उनकी पत्नी फातिमा के लिए यह दिल दहला देने वाला पल था। विजय अक्सर अपनी बेटी के नाम इमोशनल नोट लिखते हैं। वहीं अब फातिमा ने पहली बार अपनी दिवंगत बेटी के लिए एक दिल दहला देने वाला नोट लिखा।

फातिमा ने अपनी दिवंगत बेटी की एक तस्वीर शेयर की। तस्वीर के साथ फातिमा ने दिल तोड़ देने वाला पोस्ट शेयर किया। अपने नोट में उन्होंने बताया कि अगर उन्हें पता होता कि वह उन्हें इतनी जल्दी छोड़ देंगी तो वह अपनी बेटी को सभी से दूर रखतीं।

फातिमा ने लिखा-'अगर मुझे पता होता कि तुम केवल 16 साल ही जीवित रहोगे तो मैं तुम्हें अपने बहुत करीब रखती, तुम्हें सूरज और चांद भी नहीं दिखाती, तुम्हारे यादों के साथ डूब रही हूं और मर रही हूं, तुम्हारे बिना नहीं रह सकती, अब्बा और अम्मा के पास वापस आ जाओ। लारा तुम्हारा इंतजार करती रहती है, लव यू थंगम@विजयनटोनी।'

मीरा चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी। खबरों की मानें तो मीरा ने मंगलवार 19 सितंबर की तड़के 3 बजे सुसाइड किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सुबह एक्टर विजय एंटनी अपनी बेटी के रूम में गए, तो वह पंखे से लटकी हुई मिली। फिर आनन-फानन में एक्टर उन्हें लेकर अस्पताल गए। लेकिन तब तक उन्हें मृत घोषित किया जा चुका था। बताया जा रहा है कि एक्टर की बेटी मीरा कुछ दिनों से तनाव में थी। और उसका इलाज चल रहा था। अब जवान बेटी का यूं चले जाना एक मां-बाप के लिए बेहद ही दुख दायक है।