Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jun, 2022 07:59 AM

एक्टर वरुण धवन के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन एक दिन पहले गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। डायबिटीज के चलते स्वास्थ्य समस्याओं के कारण डेविड को हाॅस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा था। इस खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक डेविड धवन...
मुंबई: एक्टर वरुण धवन के पिता और फिल्ममेकर डेविड धवन एक दिन पहले गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। डायबिटीज के चलते स्वास्थ्य समस्याओं के कारण डेविड को हाॅस्पिटल में एडमिट करवाना पड़ा था। इस खबर ने हर किसी को चिंता में डाल दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक डेविड धवन सात दिनों तक अस्पताल में थे और पिछले हफ्ते उन्हें भर्ती कराया गया था। वहीं अब एक अच्छी खबर सामने आई है।
खबर है कि अब उनकी सेहत में सुधार है और उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। घर पहुंचने पर डेविड ने कहा कि वह ठीक हो गए हैं हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्हें किस तरह की बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।

उनके दोस्त और प्रोड्यूसर रतन जैन भी डेविड का हेल्थ अपडेट दिया।एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक डेविड धवन घर वापस आ गए हैं। डेविड धवन ने पोर्टल से कहा- 'मैं बेहतर हूं'।

दोस्त ने भी दिया हेल्थ अपडेट
पोर्टल उनके अच्छे दोस्त, प्रोड्यूसर रतन जैन से भी बात की जिन्होंने डेविड के हेल्थ अपडेट को विस्तार से बताया। जैन ने कहा- 'डेविड धवन अब बेहतर हैं. वह अब घर पर रहकर स्वस्थ हो रहे हैं।'