Vaastav 2: 26 साल बाद रघु और डेढ़ फुटिया की हो सकती है वापसी, एक बार फिर Sanjay Dutt बनेंगे ऑरिजिनल गैंगस्टर!

Edited By Mehak, Updated: 25 Jan, 2025 04:15 PM

vaastav 2 raghu and dedh footia may return after 26 years

साल 1999 में रिलीज हुई संजय दत्त की फिल्म 'वास्तव' बॉलीवुड की आइकॉनिक गैंगस्टर ड्रामा बन गई थी। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म अपने रियलिस्टिक ट्रीटमेंट, दमदार डायलॉग्स और संजय दत्त के बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती है। अब 26 साल बाद...

बाॅलीवुड तड़का : साल 1999 में रिलीज हुई संजय दत्त की सुपरहिट फिल्म 'वास्तव' ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने संजय को उनके करियर का पहला 'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड दिलाया। फिल्म के दमदार डायलॉग्स, रॉ और रियलिस्टिक एक्शन ने इसे बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में जगह दिलाई। अब इस फिल्म का सीक्वल बनने की खबरें सामने आ रही हैं।

PunjabKesari

वास्तव 2 पर क्या है अपडेट?

'वास्तव' को इंडियन सिनेमा का ऑरिजिनल गैंगस्टर ड्रामा माना जाता है। फिल्म में संजय दत्त द्वारा निभाए गए रघु के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं। अब 26 साल बाद निर्देशक महेश मांजरेकर और संजय दत्त एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाने की तैयारी कर रहे हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीक्वल पिछली कहानी को आगे बढ़ाने के बजाय एक नई फ्रेंचाइज़ी फिल्म होगी। सूत्रों के मुताबिक, महेश मांजरेकर एक ऐसा आइडिया लेकर आए हैं जो 'वास्तव' की दुनिया से मेल खाता है। संजय दत्त को इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया जा चुका है, और वह रघु के किरदार को फिर से निभाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।

महेश मांजरेकर फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू होने की योजना है। हालांकि, फिल्म की अन्य कास्टिंग और रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

PunjabKesari

वास्तव फिल्म क्यों है इतनी पाॅपुलर?

'वास्तव' अपने समय से बहुत अलग और रियल फिल्म थी। रघु और डेढ़ फुटिया जैसे किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। फिल्म ने न सिर्फ अपने दमदार अभिनय और कहानी से दर्शकों को बांधा, बल्कि उसमें इस्तेमाल की गई मुंबइया भाषा जैसे 'खोखा', 'पेटी', 'घोड़ा' को भी पॉपुलर किया।

PunjabKesari

फिल्म की खासियत थी इसका रियलिस्टिक ट्रीटमेंट, जो उस समय की दूसरी फिल्मों से बिल्कुल अलग था। यह पहली बार हुआ जब किसी बॉलीवुड फिल्म में मुंबई के लोकल स्लैंग को इतने बड़े पैमाने पर दिखाया गया।

PunjabKesari

महेश-संजय की जोड़ी फिर एक साथ

संजय दत्त और महेश मांजरेकर ने 'वास्तव' के अलावा 'कुरुक्षेत्र', 'पिता', 'हथियार' और 'विरुद्ध' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी ने हमेशा दर्शकों को बेहतरीन फिल्में दी है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!