Edited By Punjab Kesari, Updated: 17 Sep, 2017 10:54 PM

छोटे परदे पर आज से करीब 9 साल पहले सीरियल उतरन ने जबरदस्त तहलका मचाया...
मुंबईः छोटे परदे पर आज से करीब 9 साल पहले सीरियल उतरन ने जबरदस्त तहलका मचाया था और उस सीरियल के कई कलाकार घर घर में लोकप्रिय हुए। उन्हीं में से एक रही तप्पू यानि तपस्या। आज फिर से वो चर्चा में हैं।
जी हां। हम बात कर रहे हैं उतरन में तप्पू का रोल निभाने वाली इशिता पांचाल का।

इशिता अब एंटरटेमेंट की दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर ख़ुद को इस कदर अपडेट रखती हैं कि चर्चा में आ गई हैं।

साल 2007 में सीरियल अंबर धरा से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली इशिता अब 18 साल की हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 38 के करीब फॉलोवर्स हो चुके हैं।

इशिता पर एंटरटेमेंट की दुनिया से दूर रह कर पढ़ाई करती हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

पहले तो लोग उनको पहचान नहीं पाते थे लेकिन धीरे धीरे जब उनके बारे में पता चला तो इशिता की चर्चा बढ़ गई।