डर से 7 दिनों तक रूम का दरवाजा नहीं खोला..नॉनस्टॉप रोते रही.. जब उपासना सिंह ने झेला कास्टिंग काउच

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jan, 2025 01:16 PM

upasana singh reveals about facing casting couch

एक्ट्रेस उपासना सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में कपिल की बुआ का किरदार निभाकर भी लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इतना नेम-फेम हासिल कर चुकी उपासना सिंह भी कास्टिंग काउच...

मुंबई. एक्ट्रेस उपासना सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। फिल्मों के अलावा उन्होंने द कपिल शर्मा शो में कपिल की बुआ का किरदार निभाकर भी लोगों का खूब दिल जीता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इतना नेम-फेम हासिल कर चुकी उपासना सिंह भी कास्टिंग काउच का शिकार होते-होते बची थीं। हाल ही में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

 

बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी उपासना सिंह ने बताया कि - 'मुझे साउथ के एक डायरेक्टर ने अनिल कपूर के अपोजिट फिल्म में साइन किया था. जब भी मैं किसी डायरेक्टर के ऑफिस जाती थी तो मैं साथ में अपनी मां या बहन को लेकर जाती थी. एक दिन उसने मुझसे कहा कि मैं हमेशा अपने साथ किसी को लेकर क्यों आती हूं। उसने मुझे रात 11.30 बजे कॉल किया और होटल में सीटिंग के लिए बुलाया। मैंने जोर देकर कहा कि मैं स्टोरी अगले दिन सुन लूंगी, मेरे पास वहां पहुंचने के लिए कार नहीं है। फिर उसने कहा- नहीं, तुम सीटिंग का मतलब नहीं समझी?'

PunjabKesari


उपासना ने आगे कहा- 'फिर मेरा सरदारनी वाला दिमाग सटक गया। उसका ऑफिस बांद्रा में था, मैं अगले दिन सुबह वहां गई। उस वक्त वह वहां तीन-चार लोगों के साथ मीटिंग कर रहा था। उसके सेक्रेटरी ने मुझसे वेट करने के लिए कहा पर मैं सीधे धड़ाम से अंदर घुस गई। लोगों के बीच ही उसे पंजाबी में लगातार पांच मिनट तक गालियां देती रही, लेकिन जब मैं वहां ऑफिस से बाहर निकली तो मुझे याद है कि मैंने कई लोगों को बताया था कि मैंने अनिल कपूर के साथ फिल्म साइन की थी। फुटपाथ पर चलते हुए मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे।'

इस घटना के असर के बारे में उपासना ने कहा, 'इस घटना के बाद मैंने सात दिनों तक अपने रूम का दरवाजा ही नहीं खोला। मैं लगातार नॉनस्टॉप रोते रही। मैं सोचती थी कि लोगों को मैं क्या कहूंगी, लेकिन उन सात दिनों ने मुझे और मजबूत बनाया। मैं तेरी ऐसी की तैसी जोन में आ गई थी. मेरी मां ने उस वक्त मुझे काफी सपोर्ट किया। मैंने अपनी मां के बारे में सोचा और तय किया कि मैं फिल्म इंडस्ट्री कभी नहीं छोड़ूंगी।'

 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!