Edited By suman prajapati, Updated: 27 Nov, 2024 02:34 PM
टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल न सिर्फ अभिनेता हैं, बल्कि भाजपा सांसद भई हैं। हाल ही में उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में पहली बार अपना सवाल रखा। इस दौरान उन्होंने ओटीटी को लेकर सवाल किया और कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल रामायण के राम अरुण गोविल न सिर्फ अभिनेता हैं, बल्कि भाजपा सांसद भई हैं। हाल ही में उन्होंने संसद के शीतकालीन सत्र में पहली बार अपना सवाल रखा। इस दौरान उन्होंने ओटीटी को लेकर सवाल किया और कहा कि आज के समय में ओटीटी का कंटेंट ऐसा है कि आप फैमिली के साथ बैठकर टीवी नहीं देख सकते।
अरुण गोविल ने ओटीटी को लेकर कहा कि परिवार के साथ बैठकर फिल्में-सीरीज देखना दुश्वार हो चुका है। सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाना चाहिए, जो भी कंटेंट प्रोवाइडर हैं उन्हें नियमों के दायरे में लाना चाहिए।
बता दें, अरुण गोविल हिंदी सिनेमा के एक जाने माने एक्टर हैं, जिन्होंने कई हिट फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। हालांकि, उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धी रामानंद सागर की रामायण में श्री राम की भूमिका निभाकर मिली। टीवी में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर को लोग सच में ही श्रीराम मान बैठे थे और उन्हें पूजने लगे थे।