एक शब्द कहने से पहले 100 बार सोचना..तिरुपति लड्डू मामले में अब कार्थी पर भड़के पवन कल्याण

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Sep, 2024 09:16 AM

tirupati laddu row pawan kalyan upset over karthi remarks

तिरुपति मंदिर का लड्डू विवाद गहराता जा रहा है। प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं के मिलावट भरे घी का मामला सामने आने से पूरे देश में लोग शॉक्ड हैं।ड्डू के घी में चर्बी की मिलावट को लेकर साउथ के दो बड़े एक्टर्स पवन कल्याण और प्रकाश राज में भी जुबानी जंग...


मुंबई: तिरुपति मंदिर का लड्डू विवाद गहराता जा रहा है। प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं के मिलावट भरे घी का मामला सामने आने से पूरे देश में लोग शॉक्ड हैं।ड्डू के घी में चर्बी की मिलावट को लेकर साउथ के दो बड़े एक्टर्स पवन कल्याण और प्रकाश राज में भी जुबानी जंग शुरू हुई थी। वहीं अब पवन कल्याण ने एक्टर कार्थी को भी निशाने पर लिया है। फटकार के बाद कार्थी ने अब माफी मांग ली है। जानें क्या है मामला...

PunjabKesari

 

दरअसल,कार्थी 23 सितंबर को हैदराबाद में एक इवेंट में पहुंचे थे। वहां उन्हें कुछ मीम्स दिखाए गए, जिनमें से एक लड्डू पर बनाया गया था। कार्थी से पूछा गया कि क्या आपको लड्डू चाहिए? इसी पर कार्थी ने ऐसी बात बोल दी जिस पर बखेड़ा खड़ा हो गया। कार्थी ने कहा था, 'हमें अभी लड्डू के ऊपर बात नहीं करनी चाहिए। यह एक बेहद संवेदनशील मामला है और मैं इस पर बात नहीं करना चाहता।' यह सुनकर जहां लोगों ने तालियां और सीटियां बजाईं।

PunjabKesari

 

कीर्थी की ये बातें प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को बुरी लगीं। उन्होंने कार्थी के साथ-साथ पूरी साउथ फिल्म इंडस्ट्री को इस मुद्दे पर बात न करने की चेतावनी दे दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा- 'मैं फिल्म इंडस्ट्री को बता रहा हूं, यदि आप इसके बारे में बात करने जा रहे हैं तो सम्मानपूर्वक बात करें। नहीं तो बिल्कुल बात न करें लेकिन अगर आप इसका मजाक उड़ाएंगे या मीम्स बनाएंगे तो लोग आपको माफ नहीं करेंगे। यह कई लोगों के लिए बेहद दर्दनाक है। आप लड्डू के बारे में मजाक कर रहे हैं।'

 

PunjabKesari

एक्टर ने बिना कार्थी का नाम लिए कहा-'मैंने देखा कि कल एक फिल्मी इवेंट में इसके बारे में कैसे बात की गई थी, कि कैसे लड्डू एक संवेदनशील मुद्दा है। अब कभी किसी संवेदनशील मुद्दे पर ऐसी बात कहने की हिम्मत मत करना। मैं एक एक्टर के रूप में आपका सम्मान करता हूं लेकिन जब सनातन धर्म की बात आती है तो प्लीज आपको एक शब्द भी कहने से पहले 100 बार सोचना होगा।'

PunjabKesari

 

वहीं मामला आगे बढ़ता देख कार्थी ने इस मामले पर तुरंत ही पवन कल्याण से माफी मांग ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा-'प्रिय पवनकल्याण सर, आपके प्रति गहरा सम्मान व्यक्त करते हुए, मैं अनजाने में हुई किसी भी गलतफहमी के लिए माफी चाहता हूं। भगवान वेंकटेश्वर के एक विनम्र भक्त के रूप में, मैं हमेशा हमारी परंपराओं को प्रिय मानता हूं।'

क्या है तिरुपति लड्डू विवाद

ये मामला आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद से जुड़ा है। 9 जुलाई को मंदिर की देखभाल करने वाली ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) बोर्ड ने प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी के सैंपल गुजरात स्थित पशुधन लैब में भेजे। 16 जुलाई को रिपोर्ट में घी सप्लाई करने वाली एक फर्म के घी में मिलावट की बात सामने आई। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में जानवरों की चर्बी और फिश ऑयल की मिलावट है। 22 जुलाई को मंदिर बोर्ड ने इस मामले पर एक बैठक की। इसके बाद 23 जुलाई को फिर से सैंपल लैब भेजे गए जिसकी रिपोर्ट 18 सिंतबर को आई और फिर से मिलावट कन्फर्म की गई। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!