Edited By suman prajapati, Updated: 19 Jan, 2022 04:59 PM

समय के साथ-साथ दुनिया में काफी बदलाव हो रहे हैं। लोगों की सोच से लेकर फैशन सेंस तक मॉडर्न दुनिया में काफी आए हैं। लोगों की बदलती सोच के बीच बॉलीवुड की तिल्लोतमा शोम ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जिसके वायरल होते ही वो चर्चा में आ गई हैं। ...
बॉलीवुड तड़का टीम. समय के साथ-साथ दुनिया में काफी बदलाव हो रहे हैं। लोगों की सोच से लेकर फैशन सेंस तक मॉडर्न दुनिया में काफी आए हैं। लोगों की बदलती सोच के बीच बॉलीवुड की तिल्लोतमा शोम ने अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है, जिसके वायरल होते ही वो चर्चा में आ गई हैं।
तिल्लोतमा ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है, जिसमें वो अपने आर्मपिट हेयर बिना किसी झिझक फलॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- कई वे कई बार सॉरी बोलती हैं, लेकिन बॉडी हेयर को दिखाने में उन्हें कोई झिझक महसूस नहीं होती और वे इसके लिए सॉरी नहीं बोल रहीं। तिल्लोतमा ने लिखा- “मैं इसे पसंद करती हूं। यह कोई स्टेटमेंट नहीं है। मैं वैक्स करती हूं और कभी-कभी नहीं भी।”
तिल्लोतमा शोम के इस पोस्ट के वायरल होते ही लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

काम की बात करें तो बता दें तो तिल्लोतमा शोम दिवंगत इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा वह ए डेथ इन द गूंज, चिंटू का बर्थडे, किस्सा जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।