Edited By suman prajapati, Updated: 03 Nov, 2025 04:17 PM

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर को खालिस्तानी समूह की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की खबरों के बीच अमिताभ की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर...
मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर को खालिस्तानी समूह की ओर से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी की खबरों के बीच अमिताभ की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है ये मामला?
दरअसल, ये मामला तब शुरू हुआ जब टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में फेमस पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अमिताभ बच्चन के पैर छुए। इसके बाद सिंगर को खालिस्तानी संगठन की ओर से धमकियां मिलने लग गई। इसी बीच केंद्रीय एजेंसियों ने अमिताभ बच्चन पर हमले की आशंका जताई। ऐसे में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए बिग बी की सुरक्षा कड़ी कर दी और उनके घर पर 24 घंटे के लिए पुलिस को तैनात कर दिया गया। उनके दोनों बंगले प्रतीक्षा और जलसा के बाहर सिक्योरिटी को टाइट कर दी गई है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, खालिस्तानी आतंकवादी संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (SFJ) के निशाने पर हैं। वहीं, दिलजीत दोसांझत को भी केबीसी 17 में बिग बी के पैर छूने पर धमकी मिली थी।