Hera Pheri 3 की कास्टिंग में आया ये बड़ा बदलाव! फिल्म का ये किरदार निभाएंगे Sanjay Dutt

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 06 Mar, 2023 10:44 AM

this big change in the casting of hera pheri 3

अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म हेरा फेरी अपने तीसरे पार्ट को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में इस बार संजय दत्त के नजर आने की खबर सामने आई है, जिसपर अब एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है।

मुंबई। हेरा फेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म के फैंन आज भी इसे इतनी ही एक्साइटमेंट से देखते हैं जैसे पहली बार देख रहें हों। इस फिल्म का क्रेज लोगों में शायद ही कभी कम होगा। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी आने वाला है जिसे देखने के लिए फैंस बेसबरी से इंतजार कर रहें हैं।    

हेरी फेरी 3 को लेकर खबरें सामने आई थी कि ये फिल्म साल 2006 में आई फिर हेरा फेरी का सिक्वेल होगी। फिल्म में संजय दत्त विलेन रवि किशन के बड़े भाई का किरदार निभाएंगे और तोतला गैंग का एक अहम हिस्सा होंगे। अब संजय दत्त ने फिल्म में अपनी एंट्री को खुद ही कन्फर्म कर दिया।

संजय दत्त हाल ही में एक इवेंट अटेंड करने पहुंचे। जहां उन्हें मीडिया ने स्पॉट किया। एक्टर ने मीडिया से बात की और फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला संग अपनी बॉन्डिंग के बारे में भी बताया। संजय ने कहा, 'ये कमाल की फ्रेंचाइजी है और इसका हिस्सा बनकर मैं बेहद खुश हूं। फिरोज और मेरा रिश्ता भी बहुत पुराना है। अक्षय कुमार, संजय दत्त और परेश रावल संग काम करना शानदार अनुभव है।'

कुछ दिनों पहले हेरा फेरी 3 को लेकर सुनील शेट्टी ने भी पुष्टि की थी। एक्टर ने लिंक्डइन पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी थी। एक्टर ने पोस्ट में कहा, 'तो हेरा फेरी 3 आखिरकार बन रही है! परेशजी और अक्की के साथ सेट पर वापस आने के लिए तैयार हूं। सभी अच्छी चीजों की तरह, इसमें भी कुछ समय लगा, लेकिन आखिरकार इस सवाल का जवाब मिलना राहत की बात है!'

हेरा फेरी की बात करते हुए सुनील शेट्टी ने आगे कहा, 'फिल्में हमारी संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा हैं, और फिर भी बहुत से लोग यह नहीं समझते हैं कि फिल्म बनाने में कितनी मेहनत लगती है। क्रिएटिव चुनौतियों के अलावा, बिजनेस मॉडल और फिल्म बिजनेस की जरूरतें इसे किसी बाकी चीजों की तरह ही चुनौतीपूर्ण बनाती हैं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!