अमेरिका में Hrithik Roshan के शो पर मचा बवाल, खराब व्यवस्था को लेकर भड़के लोग

Edited By Mehak, Updated: 08 Apr, 2025 06:36 PM

there was a ruckus at hrithik roshan s show in america

ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं, जहां वह ‘रंगोत्सव 2025’ इवेंट के तहत अपने प्रशंसकों से मिल रहे हैं। हालांकि, अटलांटा और डलास में हुए उनके फैन मीट इवेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। फैंस ने इन इवेंट को पूरी तरह से...

बाॅलीवुड तड़का : ऋतिक रोशन इन दिनों अमेरिका टूर पर हैं, जहां वह ‘रंगोत्सव 2025’ इवेंट के तहत अपने प्रशंसकों से मिल रहे हैं। हालांकि, अटलांटा और डलास में हुए उनके फैन मीट इवेंट्स को लेकर सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। फैंस ने इन इवेंट को पूरी तरह से अव्यवस्थित और धोखाधड़ी का नाम दिया है। कई फैंस ने VIP टिकट्स खरीदने के बावजूद ऋतिक से न तो मुलाकात की, और न ही एक फोटो खिंच पाए।

2 घंटे लाइन में खड़े रहने के बाद भी नहीं मिला मौका

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने अपना अनुभव शेयर किया कि उसने 1500 डॉलर (लगभग 1.2 लाख रुपये) खर्च करके VIP टिकट खरीदी थी, ताकि वह ऋतिक रोशन से व्यक्तिगत रूप से मिल सके। लेकिन, दो घंटे लंबी लाइन में खड़े रहने के बावजूद आयोजकों ने उन्हें बिना फोटो खींचे ही वापस भेज दिया। इसके अलावा, इवेंट ठंडे मौसम में बाहर आयोजित किया गया था, जिससे बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानी हुई। ऋतिक सिर्फ 30 मिनट के लिए मंच पर आए और फिर चले गए।

भीड़ और सुरक्षा की कमी ने बढ़ाई परेशानी

इवेंट में भारी भीड़ थी और सुरक्षा के इंतजाम भी ठीक नहीं थे। कई फोटोज और वीडियो में देखा गया कि सुरक्षा के अभाव में कुछ बच्चों को भीड़ में धक्का लगा, जिससे वे रोने लगे। इस अफरातफरी का जिम्मा आयोजकों पर डाला जा रहा है, लेकिन कुछ फैंस ने ऋतिक रोशन को भी जिम्मेदार ठहराया है। एक यूजर ने कहा, 'हम कलाकारों को हमेशा आदर देते हैं, लेकिन अगर इवेंट उनकी मौजूदगी में खराब होता है तो उन्हें भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।'

रिफंड नहीं, सिर्फ अफसोस

इस पूरे मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि जिन फैंस को मुलाकात का मौका नहीं मिला, उन्हें किसी भी प्रकार का रिफंड नहीं दिया गया। इससे फैंस का गुस्सा और बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस इवेंट की आलोचना कर रहे हैं और इसे धोखा मान रहे हैं।

ऋतिक रोशन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अब तक न तो ऋतिक रोशन और न ही इवेंट आयोजकों की तरफ से इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया आई है। यदि यही हालात रहे, तो उनके आने वाले इवेंट्स पर इसका असर पड़ सकता है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!