स्टूडियोज के बैनर तले बन रही वेब सीरीज पान पर्दा जर्दा की शूटिंग हुई पूरी

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 17 Mar, 2025 04:24 PM

the shooting of web series paan parda zarda has been completed

जियो स्टूडियोज ने, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर्स एंड डूअर्स कंपनी के सहयोग से गैंगस्टर ड्रामा 'पान पर्दा जर्दा' की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, जो एक महत्वाकांक्षी पैमाने पर तैयार की गई एक रोमांचक कहानी है।

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  जियो स्टूडियोज ने, रिलायंस एंटरटेनमेंट और ड्रीमर्स एंड डूअर्स कंपनी के सहयोग से गैंगस्टर ड्रामा "पान पर्दा जर्दा" की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी कर ली है, जो एक महत्वाकांक्षी पैमाने पर तैयार की गई एक रोमांचक कहानी है।

मोना सिंह, तन्वी आज़मी, तान्या मानिकतला, प्रियांशु पेनयुली, सुशांत सिंह, राजेश तैलंग और मनु ऋषि सहित कई दमदार कलाकारों से सजी यह सीरीज मध्य भारत की अवैध अफीम तस्करी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक ऐसी सम्मोहक कहानी जहां परिवार और प्रियजनों के बीच युद्ध की रेखाएं खींची जाती हैं और निष्ठाएं बदल जाती हैं, यह श्रृंखला, एक्शन, ड्रामा और साज़िश की एक रोमांचक कहानी बुनती है।

 वेब सीरीज़ में बहुमुखी रचनात्मक ताकतें एक साथ नजर आएंगी, जिसमें दिग्गज निर्देशक गुरमीत सिंह (मिर्जापुर और इनसाइड एज) और शिल्पी दासगुप्ता के साथ मृगदीप सिंह लांबा (फुकरे फ्रैंचाइज़ी), सुपर्ण एस वर्मा (सिर्फ़ एक बंदा काफ़ी है, फैमिली मैन और राणा नायडू) और प्रतिभाशाली लेखक जोड़ी हुसैन दलाल और अब्बास दलाल (बंबई मेरी जान, फ़र्ज़ी, ब्रह्मास्त्र) के साथ राधिका आनंद और विभा सिंह शामिल हैं।

ज्योति देशपांडे और नमित शर्मा निर्मित, मनोरंजक पटकथा, शानदार टीम और भव्य पैमाने के साथ पान पर्दा ज़र्दा डिजिटल मनोरंजन के क्षेत्र में एक गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है। जियो स्टूडियोज और रिलायंस एंटरटेनमेंट जल्द ही इस सिनेमाई अनुभव को दुनिया भर के दर्शकों के लिए लेकर आएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!