अपनी पहली वेब-फिल्म में जल्द नजर आएंगी आयत शेख

Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 08 May, 2025 01:53 PM

aayat sheikh will soon be seen in her first web film

वेब-फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के संघर्ष और आत्मबल पर आधारित है, जो जीवन के कई विरोधाभासी पहलुओं से जूझती है

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का विस्तार जिस रफ्तार से हुआ है, उसने न सिर्फ दर्शकों की पसंद को बदला है, बल्कि नए और प्रतिभाशाली कलाकारों को भी उभरने का मंच प्रदान किया है। ऐसे ही कलाकारों में एक नाम है Aayat Shaikh का, जो अब तक टीवी, म्यूजिक वीडियोज़ और फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेर चुकी हैं। अब इस साल वह पहली बार एक वेब-फिल्म में लीड रोल निभाते हुए नजर आएंगी।

सूत्रों की मानें तो इस वेब-फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला के संघर्ष और आत्मबल पर आधारित है, जो जीवन के कई विरोधाभासी पहलुओं से जूझती है — परिवार, समाज और खुद की पहचान के बीच संतुलन बिठाने की कोशिश करती है। फिल्म की स्क्रिप्ट को एक संवेदनशील और यथार्थपरक दृष्टिकोण से लिखा गया है, जिसमें नायिका का किरदार न केवल भावनात्मक रूप से चुनौतीपूर्ण है, बल्कि दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाला भी है। एक्ट्रेस आयत शेख (Actress Aayat Shaikh) को इस फिल्म में मुख्य भूमिका देने का फैसला इसलिए किया गया क्योंकि उनकी पिछली भूमिकाओं में उन्होंने गंभीरता और सादगी के साथ अपने किरदारों को जीवंत किया है।

आयत शेख़ का करियर साल 2017 में बतौर एंकर शुरू हुआ था। उन्होंने अब तक 150 से अधिक बॉलीवुड इवेंट्स, लाइव म्यूजिकल शो और क्रिकेट इवेंट्स को होस्ट किया है। इसके बाद उन्होंने म्यूज़िक वीडियो की दुनिया में कदम रखा और ‘कमली’ से अभिनय की शुरुआत की। उनकी कुछ चर्चित म्यूज़िक वीडियोज़ में दिल मेरा (यासेर देसाई के साथ), बिन बोले बेबी तू (जोनीता गांधी की आवाज़ में), मैं थोड़ा तुम ज़रा और सबर का जाम शामिल हैं।

टीवी की बात करें तो आयत ‘सावधान इंडिया’ और ‘भाबी जी घर पर हैं’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में भी नजर आ चुकी हैं, जहां उन्होंने प्रभावशाली किरदार निभाए। फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने ‘कीप सेफ डिस्टेंस’ और पंकज त्रिपाठी की चर्चित फिल्म ‘कागज़’ में भी अभिनय किया। इसके अलावा, 2022 में रिलीज़ मलयालम फिल्म हृदयम में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इस विविधता भरे अनुभव ने उन्हें एक बहुआयामी कलाकार के रूप में स्थापित किया है, जो हर शैली के प्रोजेक्ट्स में सहजता से ढल जाती हैं।

अब जब ओटीटी स्पेस में कंटेंट आधारित और रियलिस्टिक सिनेमा की मांग बढ़ी है, तो अयात जैसे कलाकारों के लिए यह एक आदर्श मंच बन चुका है। आयत ने पहले भी इंटरव्यूज़ में कहा है कि वह सिर्फ बोल्ड और ग्लैमरस किरदारों के पीछे नहीं भागतीं, बल्कि उनका लक्ष्य ऐसे किरदार निभाना है जिनमें गहराई और सामाजिक सन्देश हो। वेब-फिल्म के लिए उनके चयन को इसी दृष्टिकोण से देखा जा सकता है, जहां निर्माता एक ऐसे चेहरे की तलाश में थे जो किरदार के साथ आत्मीयता रख सके।

फिलहाल इस वेब-फिल्म की शूटिंग इस साल के मध्य तक शुरू होने की उम्मीद है और यह एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म के टाइटल और को-स्टार्स को अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन यह निश्चित माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट आयत के करियर में एक नई दिशा लाएगा। वेब-फिल्मों के जरिए वह अपने अभिनय की गंभीरता को नए स्तर पर लेकर जाने की तैयारी में हैं। आयत शेख़ की यह यात्रा — एक एंकर से लेकर टीवी, फिल्मों और अब वेब-फिल्म तक — यह दर्शाती है कि अगर लगन और स्पष्ट सोच हो, तो एक कलाकार अपने रास्ते खुद बना सकता है। उनका यह नया प्रोजेक्ट न केवल उनके लिए एक नया मुकाम हो सकता है, बल्कि उन तमाम युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन सकता है जो इंडस्ट्री में अपने दम पर कुछ कर दिखाने का सपना देखते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!