Edited By Mehak, Updated: 29 Apr, 2025 06:40 PM

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाकर उन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई। दीपिका ने इस किरदार को इतनी सच्चाई और भाव से निभाया कि लोग उन्हें असल में 'सीता माता' मानने लगे...
बाॅलीवुड तड़का : टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाकर उन्होंने करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बनाई। दीपिका ने इस किरदार को इतनी सच्चाई और भाव से निभाया कि लोग उन्हें असल में 'सीता माता' मानने लगे थे। शो के दौरान जब वो शूटिंग के लिए श्रृंगार करके सेट पर आतीं, तो लोग उनके पैर छूने लगते थे।
स्कूल से शुरू हुई एक्टिंग की चाहत
दीपिका को एक्टिंग का शौक बचपन से था। स्कूल के दिनों में वह नाटकों में भाग लेती थीं। एक बार एक बंगाली एक्टर ने उन्हें बाल कलाकार के तौर पर फिल्म में लेने का ऑफर दिया था, लेकिन उनके माता-पिता ने इजाजत नहीं दी। पढ़ाई पूरी करने के बाद जब वह मुंबई आईं तो ग्रेजुएशन के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
'रामायण' से मिली पहचान
दीपिका चिखलिया ने 1983 में फिल्म 'सुन मेरी लैला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके अलावा उन्होंने 'विक्रम बेताल' जैसे सीरियल्स में भी काम किया, लेकिन उन्हें असली पहचान रामानंद सागर की 'रामायण' से मिली। इस सीरियल में उन्होंने माता सीता का रोल निभाया, जो आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है।
सीता के रोल के लिए कई राउंड में हुआ था सिलेक्शन
सीता माता के किरदार के लिए दीपिका को कई स्क्रीन टेस्ट देने पड़े थे। चुनौतियों से भरे ऑडिशन के बाद उन्हें ये प्रतिष्ठित किरदार मिला। शूटिंग के दौरान जब वह साड़ी, गहनों और सिंदूर में सजकर आती थीं, तो सेट के लोग ही नहीं, आस-पास के गांववाले भी उन्हें सच में सीता मानने लगते थे। एक बार एक बुजुर्ग महिला शूटिंग पर आईं और दीपिका को देखकर उनके पैर छू लिए। उन्होंने कहा, 'माता, हमें आशीर्वाद दीजिए।' इतना ही नहीं, जब दीपिका और अरुण गोविल (राम के किरदार में) साथ में बैठते, तो लोग चुप हो जाते। डायरेक्टर भी मजाक में कहते, 'अब शोर मत करो, राम-सीता बैठे हैं।'
अग्निपरीक्षा के सीन ने कर दिया था परेशान
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि 'रामायण' में अग्निपरीक्षा का सीन उनके लिए बहुत मुश्किल था। इस सीन को शूट करते वक्त वह घबरा गई थीं, क्योंकि उन्हें असली आग के पास बैठना था। सुरक्षा कारणों से सीन को धीरे-धीरे शूट किया गया। लेकिन दीपिका ने पूरी संजीदगी से इस चुनौतीपूर्ण सीन को भी बेहतरीन ढंग से निभाया।
दीपिका चिखलिया का निजी जीवन
दीपिका चिखलिया ने साल 1991 में बिजनेसमैन हेमंत टोपीवाला से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'सुन मेरी लैला' के सेट पर हुई थी। दीपिका अब दो बेटियों निधि और जूही की मां हैं। आज भी दीपिका चिखलिया का नाम आते ही लोगों को 'रामायण' की 'सीता माता' याद आ जाती हैं। उनके अभिनय और सादगी ने उन्हें सच्चे अर्थों में अमर बना दिया है।