तब्बू की वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' का दूसरा टीजर हुआ रिलीज, एक्ट्रेस का दिखा दमदार लुक

Edited By Shivani Soni, Updated: 21 Jul, 2024 06:27 PM

the second teaser of tabu s web series dune prophecy released

हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री तब्बू एक बार फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। वह सिनेमा जगत की वो अदाकारा हैं, जिन्होंने विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरा फिर साउथ और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई इंटरनेशनल मूवीज में अपनी काबिलियत...

मुंबई : हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री तब्बू एक बार फिर हॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। वह सिनेमा जगत की वो अदाकारा हैं, जिन्होंने विदेशों में भी अपना जलवा बिखेरा फिर साउथ और हिंदी फिल्मों के अलावा उन्होंने कई इंटरनेशनल मूवीज में अपनी काबिलियत साबित की है।अदाकारा तब्बू को 'लाइफ ऑफ पाई', 'ए सूटेबल ब्वॉय' और 'द नेमसेक' में देखा गया था। अब वह अपने दमदार किरदार के साथ वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में नजर आने वाली हैं।

 

PunjabKesari

वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' के दूसरे टीजर से अभिनेत्री का पहला लुक रिवील हुआ है। उनका पावरफुल लुक सभी के दिलों में छा गया। जिसे देख फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। इस से पहले मई के महीने में 'ड्यून प्रोफेसी' का पहला टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें लोग तब्बू को ढूंढ रहे थे। अब आखिरकार सीरीज का दूसरा टीजर रिलीज़ हुआ और तब्बू काले कपड़ों में जबरदस्त लुक में नज़र आ रही है

 

इस वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में बेने गेसेरिट सिस्टरहुड की शुरुआत को दिखाया जाएगा। इसमें दिखाया जाएगा कि 10 हजार पहले क्या हुआ था। तब्बू सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार निभाती दिखाई देंगी। हजारों साल पहले की कहानी बयां करती नजर आएगी। टीजर में एमिली वॉटसन का किरदार वाल्या हार्कोनेन कहता है, "बलिदान तो करना ही होगा।" वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे बेने गेसेरिट अपनी बहनों को शक्ति का प्रयोग करने और अपने दिमाग पर पूरा नियंत्रण रखने के लिए प्रशिक्षित करती हैं।

PunjabKesari

तब्बू की बॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में महान योगदान को देखते हुए, उनकी आगामी वेब सीरीज 'ड्यून प्रोफेसी' में उनके अभिनय का प्रदर्शन एक बड़ी बात है। इस सीरीज को लेकर उनके  फैंस की उत्सुकता स्पष्ट हो रही है। उनकी ये सीरीज इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!