छात्रों के साथ खिंचवाई तस्वीरें, डेस्क पर बैठ दिए पोज..Teachers' Day पर अपने स्कूल पहुंची तारा सुतारिया, शेयर किया भावुक पोस्ट

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Sep, 2024 03:23 PM

tara sutaria reached her school on teachers day shares photos

आज देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने शिक्षकों और स्कूल के दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने टीचर्स को दिवस की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस मौके पर अपने स्कूल पहुंची और पुराने...

बॉलीवुड तड़का टीम. आज देशभर में टीचर्स डे मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी अपने शिक्षकों और स्कूल के दिनों को याद करते नजर आ रहे हैं और साथ ही अपने टीचर्स को दिवस की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया इस मौके पर अपने स्कूल पहुंची और पुराने दिनों को याद करती नजर आईं। स्कूल में पुराने दिनों को जीते हुए अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की उन्होंने एक भावुक पोस्ट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
तारा सुतारिया ने 5 सितंबर को अपने स्कूल का दौरा किया, जहां वह स्कूल में छात्रों से मिलती और उन्हें ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने क्लास रूम के डेस्क पर बैठ कैमरे के लिए पोज भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने स्कूल की एक झलक भी शेयर की, जो काफी हरियाली से घिरा हुआ दिख रहा है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TARA💫 (@tarasutaria)


यह तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा , ‘वापस स्कूल! मेरी राय में पाली हिल की सबसे खूबसूरत जगह हम कितने भाग्यशाली थे कि हमे पेड़ों, फूलों, कॉटेज, खुले आसमान और सबसे प्यारे बिल्लियों और कुत्तों के बीच बड़े हुए और सीखा।’ 

PunjabKesari

 

उन्होंने आगे लिखा, ‘आज स्कूल वापस जाना एक महत्वपूर्ण था। हमने अपने शिक्षकों को गले लगाया, बहुत सारे प्यारे छात्रों से मिले और पुराने दिनों को याद किया, जैसा कि ऐसी परिस्थितियों में होना चाहिए। ऐसी क्षणभंगुर, फैंसी, नई दुनिया में, सरल, मीठे दिनों को देखना कितना अद्भुत है। जब हमें दुनिया की कोई चिंता नहीं थी और जीवन बस धीमा था।’
फैंस तारा सुतारिया के इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
तारा सुतारिया के काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार फिल्म 'अपूर्वा' में देखा गया था, जिसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!