'पूरे देश में उसके जैसा विधायक... राजनीति से Tanya Mittal का EX बॉयफ्रेंड! शेरो शायरी में खोला राज

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Sep, 2025 10:36 AM

tanya mittal hints boyfriend is from politics says uske jaisa vidhayak nahi

:'बिग बॉस सीजन 19' के पहले दो हफ्तों में ही कई झगड़े और विवाद देखने को मिले। कुछ कंटेस्टेंट तो पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और उनकी हर हरकत दर्शकों की नजरों में रहती है। शो में हाल ही में शहबाज बादशाह ने पहली वाइल्डकार्ड एंट्री ली है। शहनाज के...

मुंबई:'बिग बॉस सीजन 19' के पहले दो हफ्तों में ही कई झगड़े और विवाद देखने को मिले। कुछ कंटेस्टेंट तो पहले ही काफी लोकप्रिय हो चुके हैं और उनकी हर हरकत दर्शकों की नजरों में रहती है। शो में हाल ही में शहबाज बादशाह ने पहली वाइल्डकार्ड एंट्री ली है। शहनाज के भाई ने आते ही शो में काॅमेडी का तड़का लगाना शुरू कर दिया है। घर में  प्यार, हंसी और शायरी का दौर तब शुरू हुआ जब शहबाज बदेशा और तान्या मित्तल ने शेरो शायरी की। जल्द ही ये शेरो शायरी तान्या के एक अनोखे खुलासे में बदल गई।

PunjabKesari

 

तान्या मित्तल ने हमेशा की तरह बेबाकी से दो एक्स बॉयफ्रेंड होने की बात कबूल की, लेकिन सुर्खियां बटोरीं उनकी शायरी ने। अपने एक पूर्व प्रेमी के बारे में एक मजेदार शायरी कहते हुए उन्होंने अर्ज किया- 'पूरी दुनिया ने कहा वो मेरे लिए लायक नहीं है सच बताऊं तो उसके जैसा पूरी दुनिया में कोई विधायक नहीं है' ऐसा कहकर उन्होंने शहबाज को हंसा दिया। शहबाज ने तुरंत बात समझ ली और पूछा कि क्या वो पूर्व प्रेमी कोई राजनेता है क्या! तान्या ने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा कि उन्हें सिर्फ राजनेताओं से ही शादी करने में दिलचस्पी है।
 तान्या ने एक और शायराना राज खोला- 'आज भी चुप-चुप के वो मुझसे मिलने आता है आईने में जिसे तुम देखते हो वो मेरा नहीं उसका चेहरा आता है।' 

इस बार घर से आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, मृदुल तिवारी और नतालिया को नॉमिनेट किया गया है। आने वाले हफ्ते में इन चारों में से एक शो से बाहर हो जाएगा हालांकि इस बार शो में सलमान खान होस्ट के तौर पर नजर नहीं आएंगे। इस बार शो को अक्षय कुमार, सौरभ शुक्ला और अरशद वारसी होस्ट करते नजर आएंगे।

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!