Lust stories 2 की रिलीज से पहले एक साथ स्पॉट हुईं तमन्ना-मृणाल, शेयर किया मस्ती भरा वीडियो
Edited By Diksha Raghuwanshi, Updated: 27 Jun, 2023 02:51 PM

तमन्ना भाटिया कैरेमल सूट में नजर आईं तो वहीं मृणाल यलो जंपसूट में दिखाईं दी।
मुंबई। तमन्ना भाटिया अपनी लेटेस्ट वेबसिरीज ‘जी करदा’ को लेकर चर्चा में हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस की अपकमिंग वेबसिरीज ‘लस्ट स्टोरी 2’ भी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी लाइमलाइट बटोर रहीं हैं। ऐसे में तमन्ना को मृणला ठाकुर के साथ स्पॉट किया गया।
मृणाल ठाकुर और तमन्ना भाटिया एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं, ऐसे में मीडिया ने उन्हे घेर लिया। एक्ट्रेसेस के लुक की बात करें तो मृणाल और तमन्ना दोनो ही बेहद कूल नजर आ रहीं थी।
तमन्ना भाटिया कैरेमल सूट में नजर आईं तो वहीं मृणाल यलो जंपसूट में दिखाईं दी। आपको बता दें कि दोनो एक्ट्रेसेस में काफी अच्छी बॉन्डिग हैं।
मृणाल ठाकुर और तमन्ना भाटिया का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनो एक्ट्रेसेस एक साथ खूब मस्ती करती नजर आ रहीं हैं।
Related Story

शनाया की डेब्यू मूवी की रिलीज पर भावनाओं से भर उठा मां महीप कपूर का दिल, शेयर की बचपन की क्यूट...

बाहुबली की ‘अवंतिका’ बनी सिनेमा की अमर वीरांगना, तमन्ना भाटिया का 10 साल पुराना जादू बरकरार

'खून भरी मांग' करने से बड़े स्टार्स कतराते रहे, रिलीज के बाद बनी सुपरहिट

10 महीनों की बच्ची को घर छोड़ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका, ओवरसाइज्ड शर्ट में दिखा दुआ की मम्मी...

हेडलाइन परफॉर्मेंस से पहले ब्रुकलिन में स्पाॅट हुईं रीटा ओरा,ऑल-व्हाइट लुक में दिखा स्टनिंग लुक

पति सिद्धार्थ मल्होत्रा संग स्पॉट हुईं प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी, मीडिया को देखते ही छाते से छुपाया...

लॉस एंजेलिस की सड़कों पर स्पॉट हुईं बियांका सेंसेरी, बोल्ड अंदाज ने खींचा सबका ध्यान

अजय देवगन 'सन ऑफ सरदार 2' में दोगुने जोश और मैडनेस के साथ कर रहे वापसी

सिद्धांत चतुर्वेदी का ‘धड़क 2’ पोस्टर आउट, इमोशन, इंटेंसिटी से भरपूर

पहली झलक में ही असरदार लगी 'धड़क 2', ट्रेलर में दिखा जुनूनी प्यार