Edited By suman prajapati, Updated: 15 May, 2025 11:46 AM

देश में इन दिनों गर्मी का खूब प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी की उन लोगों पर खूब मार पड़ रही हैं, जिनके पास हवा के लिए पंखा नहीं और पीने के लिए ठंडा पानी नही है। ऐसे में उस श्रेणी में आते कई गरीबों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मसीहा बनकर...
मुंबई. देश में इन दिनों गर्मी का खूब प्रकोप देखने को मिल रहा है। गर्मी की उन लोगों पर खूब मार पड़ रही हैं, जिनके पास हवा के लिए पंखा नहीं और पीने के लिए ठंडा पानी नही है। ऐसे में उस श्रेणी में आते कई गरीबों के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मसीहा बनकर आगे आई हैं। तापसी ने हाल ही में एनजीओ हेमकुंट फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल्ली की मलिन बस्तियों में पानी के डिस्पेंसर और बोतलें बांटी। इस नेक काम को करते एक्ट्रेस की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद इस नेक काम की कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों से बातचीत करती और उन्हें वॉटर कूलर और पानी की बोतलें बांटती नजर आ रही हैं, ताकि उन लोगों को भी ठंडा पानी मिल सके।
तापसी ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा- "दूसरा राउंड..इस बार गर्मी के लिए उन्हें तैयार करने में मदद करना, उन्हें अपने परिवारों के लिए कुछ ठंडा पानी जमा करने में मदद करना था। अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर लोगों की मदद करने की खुशी असली है, इसे आज़माएं।"

तापसी के इस पोस्ट को देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
बता दें, इससे पहले भी तापसी पन्नू ने इस फाउंडेशन के तहत वैसाखी के अवसर पर अपने पति मैथियस बो के साथ लोगों को पंखे और कूलर बांटे थे।