Edited By suman prajapati, Updated: 23 Apr, 2021 11:44 AM
कोरोना वायरस इन दिनों लोगों पर अपना खूब कहर बरपा रहा है। आए दिन इसके रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मुसीबत के समय में अस्पतालों में और भी मुसीबत आन पड़ी है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी आ रही है, जिससे डॉक्टर्स भी लाचार हो गए हैं। इसी बीच एक...
बॉलीवुड तड़का टीम. कोरोना वायरस इन दिनों लोगों पर अपना खूब कहर बरपा रहा है। आए दिन इसके रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे मुसीबत के समय में अस्पतालों में और भी मुसीबत आन पड़ी है। अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी आ रही है, जिससे डॉक्टर्स भी लाचार हो गए हैं। इसी बीच एक डॉक्टर का वीडियो देखकर सुष्मिता सेन का दिल पिघल गया और उन्होंने ऑक्सीजन सिलेंडर भिजवाने की पेशकश की।
एएनआई ने दिल्ली के शांति मुकुंद अस्पताल के सीईओ डॉ. सुनील सागर का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि अस्पताल में ऑक्सीजन की इतनी कमी आ गई है कि मरीज़ों की जान पर बन आएगी। उन्होंने कहा कि जो मरीज़ डिस्चार्ज हो सकते हैं, डिस्चार्ज करने के लिए हमने डॉक्टरों से कह दिया है। हमारे पास बस दो घंटे की ऑक्सीजन बची है। मरीज़ मारे जाएंगे।
इस वीडियो को सुष्मिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- 'यह दिल तोड़ने वाला है। ऑक्सीजन का संकट हर जगह है। इस अस्पताल के लिए मैंने कुछ सिलेंडरों की व्यवस्था की है, लेकिन मुंबई से दिल्ली भेजने का कोई उपाय नहीं मिल रहा। कृपया, इन्हें भेजने में मेरी मदद कीजिए।'
सुष्मिता का ये ट्वीट अब खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी इस नेकदिली की खूब सराहना कर रहे हैं।
बत दें इस मुसीबत के समय में और भी कई सितारे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, जिसमें सबसे बड़ा नाम सोनू सूद है। जो कोरोना संक्रमित होने के बावजूद भी लोगों को बेड और दवा दिलवाने की कोशिशों में जुटे हैं।