Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 10:52 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत साल 2025 को महादेव के आशीर्वाद के साथ अलविदा कहती नजर आ रही हैं। बीते सोमवार एक्ट्रेस झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत साल 2025 को महादेव के आशीर्वाद के साथ अलविदा कहती नजर आ रही हैं। बीते सोमवार एक्ट्रेस झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें फैंस जमकर लाइक करते नजर आ रहे हैं।
आध्यात्मिक यात्रा की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- “आज वैद्यनाथ और वासुकी धाम के दर्शन किए। यह मेरा नौवां ज्योतिर्लिंग दर्शन है और अभी तीन बाकी हैं। दिसंबर खत्म होने से पहले मैं सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहती हूं।”
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कंगना ने मंदिर में शिव मंत्रों का जाप किया, भजन-कीर्तन में हिस्सा लिया और रुद्राभिषेक समेत सभी आवश्यक धार्मिक रस्में पूरी कीं।

पूजा के दौरान एक्ट्रेस पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आई।

लुक की बात करें तो इस दौरान ग्रीन सूट और पिंक शॉल में नजर आईं। बालों पर उन्होंने फ्लोरल टियारा सजाया, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।

इस दौरान उनके चेहरे पर भक्ति का अलग ही नूर दिखा।

बता दें, बाबा बैद्यनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और इसे भगवान शिव का अत्यंत पावन स्थल माना जाता है। इस पवित्र मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन और पूजा के लिए पहुंचते हैं। जैसा कि कंगना ने अपने कैप्शन में बताया कि उन्होंने नौवें ज्योतिर्लिंग दर्शन कर लिए और अभी तीन बाकी हैं। वह दिसंबर खत्म होने से पहले सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करना चाहती हैं।