सुशांत की बहन का वीडियो:ट्रेन से कटे पैर फिर भी नहीं छोड़ा हौंसला,आप भी सुनें  माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल करने वाली महिला की कहानी

Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2021 12:41 PM

sushant sister share motivational video of indian mountain climber arunima

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में एक बार फिर श्वेता ने ऐसा ही एक वीडियो शेयरवीडियो शेयर किया। लेकिन ये वीडियो उनके भाई सुशांत से जुड़ा नहीं है बल्कि  एक मोटिवेशनल वीडियो...

मुंबई: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करती हैं। हाल ही में एक बार फिर श्वेता ने ऐसा ही एक वीडियो शेयरवीडियो शेयर किया। लेकिन ये वीडियो उनके भाई सुशांत से जुड़ा नहीं है बल्कि  एक मोटिवेशनल वीडियो है। इस वीडियो से हर किसी को सीख लेने की जरूरत है।

PunjabKesari

 वीडियो बायॉलजी ऑफ बिलीव के बारे में बताया गया है। वीडियो में मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा लोगों के बिलीव सिस्टम को खूबसूरती बयां कर रहे हैं। वीडियो में वह कह रहे हैं- 'ये माइंड इतना पावरफुल है न कि..यही आपको तोड़ता है और यही स्ट्राॅन्ग बनाता है। '

PunjabKesari

आपके पास इसी वजह से होपलेस एंड भी हो सकता है और इसी वजह से एंडलेस होप भी। इसी के साथ उन्होंने बिलीव सिस्टम को बयां करने के लिए अरुणिमा सिन्हा की कहानी सुनाई। अरुणिमा सिन्हा ने दोनों पैरों के बिना माउंट एवरेस्ट पर फतह हासिल किया।अरुणिमा सिन्हा का किस्सा सुनाते हुए वह कहते हैं- 'यूपी के गांव से आई थी। ट्रेन की पटरी के नीचे उसके चेन छीनने के लिए कुछ लोगों ने धक्का दे दिया। दोनों पांव ट्रेन के नीचे आकर कट गई। सारी रात वहीं पड़ी रही, कोई बचाने नहीं आया।

 

PunjabKesari

उस दिन 49 ट्रेन सारी रात गुजर गई वहां से पटरियों के बीच में पड़ी रही जंगल में। कीड़ें और चूहों उसके कटे पांव खा रहे थे। सुबह जब दिल्ली  अस्पताल ले जाया गया तो उसे पता चला कि पांव खत्म हो गए, पीठ में मल्टिपल फ्रैक्टर है, सारी जिंदगी के लिए अपाहिज हो चुकी है। अब प्रोस्थेटिक पैरों के सहारे उसे चलना पड़ेगा।' 

PunjabKesari

वहां बैठकर हो बोली-'अगर भगवान तूने बचाया है तो जरूर इतिहास रचने के लिए, अब तो मैं एवरेस्ट पर चढ़ूंगी। बछेंद्री पाल के पास गई,। उन्होंने कहा- तूने ऐसी अवस्था में एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए सोचा, तू तो एवरेस्ट पर चढ़ चुकी। अब तो दुनिया को तारीख पता लगना रह गया है। एक-एक करके न केवल माउंट एवरेस्ट बल्कि दुनिया की सातों पीक पार कर ली।' स्पीगर ने अपनी वीडियो में कहा-'आदमी विकलांग शरीर से नहीं, मन से होता है और यदि कोई मन से विकलांग हो गया तो हमेशा के लिए हो गया। इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।' इस वीडियो को शेयर कर श्वेता ने लिखा-  'माइंड ओवर मैटर' । फैंस श्वेता के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि सुशांत ने पिछले साल 14 जून को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत अपने बांद्रा वाले घर में मृत पाए गए थे। सुशांत के निधन को लगभग 10महीने होने वाले हैं। इस केस की जांच में सीबीआई लगी हुई है मगर अभी तक मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है। सुशांत के फैंस के साथ साथ उनके घरवाले भी इंसाफ मिलने का इंतजार कर रहे हैं।
 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!