Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Apr, 2021 02:02 PM
बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चाहे 10 महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन आज भी उनके परिवार के लोग, दोस्त और फैंस उनके जाने का गम नहीं भूल पाए हैं। सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करती...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को चाहे 10 महीने पूरे हो गए हैं। लेकिन आज भी उनके परिवार के लोग, दोस्त और फैंस उनके जाने का गम नहीं भूल पाए हैं। सुशांत की बड़ी बहन श्वेता सिंह कीर्ति अक्सर सोशल मीडिया पर सुशांत से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में श्वेता ने अपने छोटे भाई के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर किया है। पोस्ट के साथ उन्होंने काफी भावुक कर देने वाला पोस्ट लिखा है। श्वेता ने लिखा- 'भाई का आखिरी पोस्ट...जब भी मुझे यह अहसास होता है कि मैं अब कभी तुम्हें नहीं देख पाऊंगी तो मेरे दिल में बहुत दर्द उभर आता है।
दर्द किस तरह आपको टुकड़ों में बिखेर देता है। जितना भी हम इन टुकड़ों को इकट्ठा करने की और जोड़ने की कोशिश करते हैं, उतना ही हमें अहसास होता है कि ऐसा करना असंभव है।'
सुसाइड से कुछ दिन पहले मां की यादों में खोए थे सुशांत
सुशांत का यह आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट है जो उन्होंने 3 जून 2020 को शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर कर की थी। उन्होंने लिखा था- 'धुंधला गुजरा हुआ समय आंसुओं के साथ सूख जा रहा है, कभी न खत्म होने वाले सपने पुरानी हंसी ला रहे हैं और तेजी से गुजरती हुई जिंदगी इन दोनों के बीच बात कर रही है। मां।'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे। इसके बाद इस मामले की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रहे हैं। ड्रग्स के एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक सहित 33 लोगों को आरोपी बनाया है। हालांकि सीबीआई इस मामले में अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। फैंस और उनके परिवार वाले सीबीआई के नतीजे का इंतजार कर रहे हैं।