Trailer: सूर्या ने 'कंगुवा' के दमदार ट्रेलर के साथ की पैन इंडिया में एंट्री !

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 12 Aug, 2024 02:11 PM

suriya enters pan india with powerful trailer of  kanguva

स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस कंगुवा बिना किसी शक 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। अपने रोमांचक पोस्टर और जबरदस्त 'फायर सॉन्ग' के साथ, फिल्म के लिए उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है।

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  स्टूडियो ग्रीन द्वारा प्रोड्यूस कंगुवा बिना किसी शक 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। अपने रोमांचक पोस्टर और जबरदस्त 'फायर सॉन्ग' के साथ, फिल्म के लिए उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार कंगुवा का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह वाकई कमाल का है। ऐसा लग रहा है कि कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाली है।

कंगुवा के ट्रेलर ने ये दिखाया है कि साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री कुछ नया और ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। कल्कि 2898 AD के बाद, कंगुवा एक और उदाहरण है साउथ से आने वाले ज़बरदस्त कंटेंट का। सूर्या के किरदार को एक निडर साहसी व्यक्ति के रूप में दिखाया गया है। अपने किरदार के जरिए सुपरस्टार पैन-इंडिया मार्केट में धूम मचा रहे हैं। ट्रेलर को भारत भर में सूर्या के शक्तिशाली बयान के रूप में देखा जा सकता है। यह ट्रेलर प्रीहिस्टोरिकल के दौर के इंसानों और हमारे भविष्य दोनों को शानदार ढंग से दिखाता है। यह एक ऐसा क्रिएटिव और बोल्ड प्रोजेक्ट है जो सिर्फ स्लूथ से ही आ सकता है।

ट्रेलर रिलीज के साथ ही मेकर्स ने डायरेक्टर शिवा को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आगे कैप्शन भी लिखा है:

"मास्टर स्टोरी टेलर और सिनेमाई अनुभवों के उस्ताद को उनकी फिल्मों की तरह ना भूलने वाले जन्मदिन की शुभकामनाएं। हमारे #DirectorSiva सर के लिए एक ब्लॉकबस्टर साल और बहुत सारी सफलता की कामना करते हैं।

 टीम #Kanguva की तरफ से शुभकामनाएं।

#HBDSiva"

कंगुवा' इस साल की सबसे बड़ी और सबसे महंगी फिल्म है। 350 करोड़ से ज़्यादा के अनुमानित बजट के साथ यह 'पुष्पा', 'सिंघम' और कई दूसरी बड़ी फिल्मों से भी बड़ी है। फिल्म की शूटिंग अलग अलग कॉन्टिनेंट्स के 7 अलग देशों में की गई है। मेकर्स के दिमाग में फिल्म के लिए एक अपनी तरह का लुक है, क्योंकि यह प्रीहिस्टोरिक पीरियड को दिखाने वाली अनोखी फिल्म है। मेकर्स ने टेक्निकल डिपार्टमेंट जैसे एक्शन और सिनेमेटोग्राफी के लिए हॉलीवुड एक्सपर्ट्स को हायर किया है। फिल्म में कुल 10 हजार लोगों से ज्यादा के साथ शूट किया गया, सबसे बड़ा वॉर सीक्वेंस भी है।

इतना ही नहीं, स्टूडियो ग्रीन ने टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है, ताकि फिल्म को बड़े लेवल पर दुनिया भर में रिलीज किया जा सके। फिल्म को 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज करने की तैयारी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!