Edited By suman prajapati, Updated: 02 Apr, 2025 11:54 AM

. फेमस यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया पिछले दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे। जमकर आलोचना होने और एफआइआर दर्ज होने के बाद यूट्यूबर ने जनता से माफी भी मांगी थी। हालांकि, माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई है।...
मुंबई. फेमस यूट्यूबर रणवीर अलाहाबादिया पिछले दिनों इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद को लेकर खूब सुर्खियों में आए थे। जमकर आलोचना होने और एफआइआर दर्ज होने के बाद यूट्यूबर ने जनता से माफी भी मांगी थी। हालांकि, माफी मांगने के बाद भी उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को रणवीर अलाहाबादिया का पासपोर्ट जारी करने से इनकार कर दिया।

जी हां, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर का पासपोर्ट देने से इनकार कर दिया है और इसके अलावा कोर्ट ने एक और यूट्यूबर आशीष चंचलानी का पासपोर्ट रिलीज करने से भी इनकार कर दिया। आपको बता दें आशीष चंचलानी, कॉमेडियन समय रैना के होस्ट किए गए शो में जज पैनल का हिस्सा थे।
बताया जा रहा है, इनेवेस्टिगेशन दो हफ्तों में पूरी हो जाएगी और अगली सुनवाई 21 अप्रैल को होगी। जांच पूरी होने के बाद ही अलाहाबादिया की विदेश यात्रा की याचिका पर विचार किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें, फरवरी में रणवीर अलाहाबादिया ने समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपीसोड में 'माता-पिता को सेक्स करते हुए देखने' को लेकर बयान दिया था, जिससे वो मुश्किलों में घिर गए।