खुशियां लेकर आया नया सालः कैंसर से जंग जीते सुपरस्टार शिव राजकुमार, जल्द करेंगे फिल्मों में वापसी

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jan, 2025 01:13 PM

superstar shiva rajkumar is cancer free

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। जहां साल 2024 में उन्हें कैंसर से पीड़ित होने के कारण कई समस्यायों का सामना करना पड़ा, वहीं अब नए साल में एक्टर पूरी तरह कैंसर फ्री हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनकी...

मुंबई. कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार डॉ. शिव राजकुमार के लिए नया साल खुशियां लेकर आया है। जहां साल 2024 में उन्हें कैंसर से पीड़ित होने के कारण कई समस्यायों का सामना करना पड़ा, वहीं अब नए साल में एक्टर पूरी तरह कैंसर फ्री हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनकी पत्नी ने नए साल के पहले दिन सोशल मीडिया के जरिए दी है, जिससे उनके फैंस भी उनके लिए काफी खुश हैं।

PunjabKesari

 

 

डॉ. शिव राजकुमार और उनकी पत्नी गीता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह कह रही हैं, “आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं। आप सभी की दुआओं की बदौलत डॉ. शिव राजकुमार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उनकी पैथोलॉजी की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है और अब वे आधिकारिक तौर पर कैंसर फ्री हैं।”

 

वहीं, वीडियो में शिव राजकुमार ने बताया कि सर्जरी से पहले वे कैसा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मुझे डर लग रहा है कि मैं बात करते हुए इमोशनल हो जाऊंगा। क्योंकि अमेरिका जाते वक्त मैं थोड़ा इमोशनल था। लेकिन मेरे फैन्स हैं, जिन्होंने मेरी हिम्मत बंधाई। कुछ आर्टिस्ट्स, दोस्त, फैमिली और डॉक्टर्स भी थे, जो हिम्मत बढ़ा रहे थे। इस हिम्मत की वजह से मैं खुद को सहज रखता था, शूट करता था और मैं खुद नहीं जानता कि मैंने यह कैसे किया। अगर आप देखें तो मैंने '45' (शिव राजकुमार की अपकमिंग फिल्म) का क्लाइमैक्स कीमोथेरेपी के दौरान शूट किया।"


इतना ही नहीं, 62 साल के शिव राजकुमार ने वीडियो में मुश्किल दौर में लोगों से मिले सपोर्ट के बारे में भी बात की। उन्होंने पत्नी गीता के प्रति अपनी फीलिंग के बारे में बताते हुए कहा, "मेरी पूरी जिंदगी में गीता के बिना शिवन्ना का कोई अस्तित्व नहीं है। मुझे नहीं पता कि मुझे किसी और से ऐसा सपोर्ट मिला हो, जैसा कि मुझे उनसे (गीता) से मिला है।" उनके मुताबिक़, इस मुश्किल घड़ी में उनकी बेटी निवेदिता भी उनके साथ खड़ी रही।


इसके साथ ही शिव राजकुमार ने डॉक्टर्स का आभार भी व्यक्त किया है, जिन्होंने उन्हें कैंसर फ्री करने की प्रोसेस में उनका साथ दिया। उन्होंने कहा- "यह किडनी ट्रांसप्लांट नहीं था, बल्कि सिम्पल सा यूरिनरी ब्लैडर को हटाना और इसकी जगह आर्टिफिशियल ब्लैडर को लगाना था। प्लीज कन्फ्यूज ना हों। हमने सोचा कि अगर हमने ज्यादा डिटेल दी तो हर कोई चिंता में पड़ सकता है। इसलिए हमने चिंता को अपने आप तक रखने का फैसला लिया।"

शिव राजकुमार ने बताया कि डॉक्टर्स ने पहले महीने धीरे-धीरे काम करने और मार्च तक पूरी तरह काम पर लौटने को कहा है। मैं निश्चित ही पूरी ताकत के साथ लौटूंगा। मैं इसे जाने नहीं दूंगा, मैं वापसी करूंगा और वैसे ही जैसे शिवन्ना पहले था। डांस, फाइट्स और लुक्स में दोगुनी ताकत होगी। आपके आशीवाद से मैं हमेशा एनर्जी से भरा हुआ रहता हूं।"


शिव राजकुमार की मानें तो कैंसर से निजात पाने के लिए उन्हें यूएस के मिआमी कैंसर इंस्टिट्यूट (MCI) में सर्जरी करानी पड़ी। उनकी यह सर्जरी 24 दिसंबर 2024 को हुई।  
वर्कफ्रंट की बात करें तो शिव राजकुमार पिछली बार कन्नड़ फिल्म 'Bhairathi Ranagal' में देखा गया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'उत्तरकांड', '45', 'Bhairavana Kone Paata', 'RC16' और 'थलापति 69' शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!