बिपाशा-करण को फिल्म में लेकर मीका सिंह ने पकड़ लिए थे कान, कहा- 'इन्होंने इतने ड्रामे किए, बहुत बुरा अनुभव रहा'

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2024 04:14 PM

mika singh makes shocking revelation on bipasha basu and karan singh grover

सिंगर और रैपर मीका सिंह पिछले कई दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में उन्होंने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीका ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान लंदन में बिपाशा और करण ने क्या...

मुंबई. सिंगर और रैपर मीका सिंह पिछले कई दिनों से अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। अब हाल ही में उन्होंने बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। मीका ने बताया कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान लंदन में बिपाशा और करण ने क्या किया था।

 

हाल ही में 'कड़क' नाम के पॉडकास्ट शो पहुंचे मीका सिंह ने 'डेंजरस' फिल्म से जुड़ा बिपाशा और करण का खौफनाक वाक्य सुनाया। मीका ने कहा कि उनके साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत ही बुरा रहा।

 

सिंगर ने कहा, 'एक बार मैंने गलती की थी। मैंने एक पिक्चर बनाई थी 'डेंजरस', जिसमें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर थे। मैंने प्रोड्यूस की और उसमें बहुत अच्छा-खासा पैसा लगाया। टीम भी बड़ी सॉलिड थी। विक्रम भट्ट साहब ने वो फिल्म लिखी थी। मैंने पूरी उनकी ही टीम ले ली। मैंने कभी कहा नहीं, लेकिन मेरा एक्सपीरियंस बहुत बुरा रहा। पूरा लंदन में शूट हो रहा है और फालतू के ड्रामे, ये वो।' 

PunjabKesari

 

सिंगर ने आगे कहा, 'करण सिंह ग्रोवर एक हैंडसम लड़का है। मेरी बजट में मूवी बन जाएगी और न्यूकमर लड़की लॉन्च करूंगा। मेरा बजट छोटा था, लेकिन बिपाशा ने कहा कि मैं और करण आ जाते हैं। वो बजट में आ भी गए। पर बहुत ही खराब एक्सपीरियंस रहा। अक्षय पाजी ने मुझसे कहा था कि तेरा दिमाग खराब है? तू प्रोड्यूसर क्यों बन रहा है? प्रोड्यूसर का मतलब है कि वैनिटी वैन के बाहर खड़े रहो और टिक-टिक करते रहो।'

मीका सिंह के मुताबिक, सलमान ने भी उन्हें बोला था कि जिन्हें तुम फिल्म में ले रहे हो, उनसे ज्यादा पॉपुलर तो तुम खुद हो। तुम ही फिल्म में आ जाओ। लेकिन मैंने उनकी बात नहीं सुनी और ठान लिया था कि प्रोड्यूसर बनना है।

मीका ने बताया कि मैं 50 लोगों की टीम लंदन लेकर गया और वहीं पर दो महीने से शूटिंग चल रही है। जबकि एक महीने का प्लान था। वहां पर कुछ चीजें हुईं। जैसे कि हमने रूम दिखाया और सोचा कि पति-पत्नी हैं, तो उसमें रहेंगे। लेकिन वो बोले कि हमें अलग-अलग रूम चाहिए। भई तुम शादीशुदा हो तो अलग-अलग रूम क्यों चाहिए?' और तो और दोनों ने फिल्म में एक रोमांटिक सीन करने से भी इनकार कर दिया था।

फिर उन्होंने कहा, 'फिर ये दोनों किसी और होटल में शिफ्ट हो गए। जबकि जिस होटल में हम ठहरे थे वहां 'जुड़वां' की शूटिंग हुई थी। जब स्टंट का सीन आया तो करण की टांग फ्रैक्चर हो गई। शूट फिर रुक गया। ये छोटी छोटी चीजें थीं, जो बहुत इफेक्ट करती हैं। तब मैंने कान पकड़ लिए कि मैं कोई फिल्म प्रोड्यूस ही नहीं करूंगा।' 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!