पहली फिल्म में रोमांटिक सीन देते शर्मा गई थीं Sunny Leone, बोलीं- मैं अजनबियों को Kiss नहीं करती

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Sep, 2024 02:07 PM

sunny leone was shy while giving romantic scenes in her first film

एक्ट्रेस सनी लियोन की गिनती भले ही आज इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब पहली बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने रोमांटिक सीन दिए थे तो वो काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं। सनी ने 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया...

बॉलीवुड तड़का टीम.  एक्ट्रेस सनी लियोन की गिनती भले ही आज इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेसेस में होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि जब पहली बॉलीवुड फिल्म में उन्होंने रोमांटिक सीन दिए थे तो वो काफी अनकम्फर्टेबल हो गई थीं। सनी ने 2012 में फिल्म जिस्म 2 से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने रणदीप हुड्डा संग काफी रोमांटिक सीन दिए थे और बोल्ड नजर आई थीं। 

PunjabKesari


एक बार महेश भट्ट ने IANS से बातचीत में कहा था, ''मुझे पता था कि सनी शर्मिली इंसान है, क्योंकि वो अडल्ट स्टार है इसका मतलब ये नहीं कि उसने शर्माना छोड़ दिया है। रणदीप हुड्डा संग लवमेकिंग सीन के दौरान सनी को बहुत मुश्किल हुई, वो कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही थी। जो नजर आता है वो होता नहीं है। हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती। हर सैनिक बहादुर नहीं होता। हर अडल्ट स्टार बोल्ड नहीं होता। कभी कभी रियलिटी अलग होती है।''

PunjabKesari

 

वहीं सनी लियोनी ने इसे लेकर कहा था- ''बहुत लोगों को लगता है कि मैंने बहुत अलग-अलग लोगों के साथ काम किया है, लेकिन ये इससे अपोजिट है। जिस्म 2 से पहले मैंने किसी अजनबी को किस नहीं किया था। मुझे पता है कि मुझे लेकर लोगों की एक अलग अवधारणा है, लेकिन जिस्म 2 पहली फिल्म थी जिसमें मैंने एक शख्स संग इंटीमेट सीन दिए जिसे मैं जानती तक नहीं थी।''

बता दें, सनी लियोन फिल्म जिस्म 2 के अलावा जैकपॉट, शूटआउट एट वडाला, रागिनी एमएमएस 2, हेट स्टोरी 2, वन नाइट स्टैंड, नूर, रईस, अर्जुन पटियाला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। अब उनके पास Quotation Gang Part 1, रंगीला, शेरो, हेलेन, UI, The Battle of Bhima Koregaon, कोका कोला जैसी फिल्में हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!