'मेरी कॉलर पकड़ी जोर से थप्पड़ मारा...' जब शराबी ने किया था सुदेश लहरी पर हमला, घटना के बाद काॅमेडियन ने खाई शादी में परफॉर्म न करने की कसम

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 11:01 AM

sudesh lehri vowed not perform at wedding after attacked by drunkard

फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब शो के गेस्ट थे। 23 मिनट का यह वीडियो मस्ती और हंसी से भरपूर था, जिसमें अर्चना अपने पति परमीत सेठी और बेटों आयुष्मान सेठी और आर्यमान सेठी के साथ आईं।   इस दौरान उन्होंने अपनी...

मुंबई:  फेमस कॉमेडियन और एक्टर सुदेश लहरी हाल ही में अर्चना पूरन सिंह के यूट्यूब शो के गेस्ट थे। 23 मिनट का यह वीडियो मस्ती और हंसी से भरपूर था, जिसमें अर्चना अपने पति परमीत सेठी और बेटों आयुष्मान सेठी और आर्यमान सेठी के साथ आईं।   इस दौरान उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए। 

PunjabKesari


 सेगमेंट के दौरान सुदेश लहरी उस समय को याद करते हैं जब वह पेरिस में परफॉर्म कर रहे थे और एक नशे में धुत्त आदमी ने मंच पर उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने उसके बाद कभी भी शादियों में परफॉर्म न करने की कसम खाई है। सुदेश ने कहा- 'मैं पेरिस में गा रहा था और सब कुछ ठीक चल रहा था तभी एक शराबी मंच पर आया उसने मेरा कॉलर पकड़ लिया और मुझे ज़ोर से थप्पड़ मारा। मेरा माइक गिर गया। यह बहुत अपमानजनक था। मैं रोना चाहता था लेकिन मेरे आंसू नहीं निकल रहे थे। मेरे साथ के संगीतकार ने अपनी ड्रम स्टिक निकाल ली लेकिन मैंने उन्हें रोक दिया। मैंने हर चीज पर सवाल उठाना शुरू कर दिया कि क्या कर रहे हैं। मैं अपनी पत्नी के पास घर आया और उससे कहा कि मैं अब शादियों में परफॉर्म नहीं करूंगा।'

PunjabKesari

सुदेश ने कहा- 'मैंने अपना घर बेच दिया और जिन लोगों से उधार लिया था उन्हें वापस कर दिया। मैंने सोचा कि हम किराए पर रहेंगे। मैं अपना नाम कमाना चाहता था ताकि लोग मेरा सम्मान करें। भगवान दुख को ऐसे में बदल देते हैं। फिर मुझे मेरी पहली फिल्म मिली और मैंने दुनिया का दौरा किया।' 

सुदेश लेहरी ने यह भी बताया कि वह बचपन में कभी स्कूल नहीं गए। उन्होंने इसे पहली बार एक एड शूट के दौरान देखा था और उन्हें याद आया कि उन्होंने कृष्णा अभिषेक से पूछा था कि ब्लैकबोर्ड क्या होता है।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!