Edited By suman prajapati, Updated: 16 Feb, 2025 05:02 PM
![style actor sahil khan on marrying 26 years younger girlfriend milena](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_17_01_486232895sahil1-ll.jpg)
‘स्टाइल’ और ‘Xcuse Me’ जैसी फिल्मों से मशहूर एक्टर साहिल खान ने 9 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा संग शादी रचा है, लेकिन इस बात का खुलासा उन्होंने वैलेंटाइन डे पर किया। 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग इस नई शुरुआत को लेकर साहिल के फैंस...
मुंबई. ‘स्टाइल’ और ‘Xcuse Me’ जैसी फिल्मों से मशहूर एक्टर साहिल खान ने 9 फरवरी 2025 को अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा संग शादी रचा है, लेकिन इस बात का खुलासा उन्होंने वैलेंटाइन डे पर किया। 26 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग इस नई शुरुआत को लेकर साहिल के फैंस उन्हें खूब बधाई देते नजर आए। वहीं, अब शादी के बाद एक्टर ने पहली बार इंटरव्यू दिया और पत्नी संग अपने एज गैप पर भी बात की।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_38_358440605sahil-khan-wifew-w-ll.jpg)
मीडिया से बातचीत में साहिल ने कहा, "प्यार उम्र से परिभाषित नहीं होता और हमारी कहानी यही दर्शाती है। मिलेना भी यही मानती हैं कि प्यार का मतलब है जुड़ाव, समझ और जीवन के हर चरण में साथ-साथ बढ़ना। जब मैं मिलेना से मिला, तब वह सिर्फ 21 साल की थी और मैं तुरंत उसकी ओर आकर्षित हो गया। मुझे लगता है कि यह भावना दोनों की ही थी। अपनी उम्र के बावजूद, वह स्पष्ट सोच वाली, परिपक्व और जीवन की गहरी समझ रखने वाली थी। हमने अपने भविष्य के बारे में सार्थक बातचीत की, जिसके कारण हमने अगला कदम उठाया। अपने परिवारों से परिचय कराने के बाद, हमने सगाई कर ली और अब हम खुशहाल शादीशुदा ज़िंदगी जी रहे हैं। मैं बस इतना कहना चाहता हूँ - वह अब मेरी पत्नी, मिलेना एलेक्जेंड्रा खान है और हम सभी का आशीर्वाद चाहते हैं।"
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_36_152871979sahil-khan-wifew-2-ll.jpg)
एक्टर ने मॉस्को में अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात करते हुए कहा, "वह अपनी मां के साथ एक रेस्टोरेंट में खाना खा रही थी और मैं अपने दोस्तों के साथ वहां था। मैंने उससे संपर्क किया और मॉडलिंग फोटोशूट की पेशकश की, लेकिन उसने विनम्रता से मना कर दिया और कहा, 'नहीं, मुझे इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं सिर्फ शादी करने, परिवार बनाने और बच्चे पैदा करने के लिए एक आदमी की तलाश में हूं। उसकी सादगी और ईमानदारी ने मुझे तुरंत आकर्षित किया और उसी पल, मुझे पता चल गया कि मैं उससे शादी करना चाहता हूं। उस दिन से, हमारी साथ की यात्रा शुरू हुई।
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_36_018024068sahil-khan-wifew-1-ll.jpg)
साहिल खान और मिलेना की शादी
वेलेंटाइन डे पर, साहिल ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। तस्वीरों में मिलेना - एक पारंपरिक व्हाइट शादी की पोशाक में साहिल के साथ शपथ लेती और बुर्ज खलीफा के सामने पोज देती नजर आ रही है। पोस्ट शेयर करते हुए, साहिल ने लिखा, "अभी-अभी अपने बच्चे के साथ शादी की है ।"
बता दें, साहिल को स्टाइल और एक्सक्यूज़ मी जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। वह अलादीन और रामा: द सेवियर का भी हिस्सा थे।