Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Feb, 2025 02:47 PM
दिलिन नायर उर्फ रैपर रफ्तार ने दूसरी बार शादी कर ली है। फ्तार ने जनवरी 2025 को स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ विवाह किया। कपल ने करीबी दोस्तों और फैमिली के बीच 2 रीति रिवाज से शादी रचाई। 30 जनवरी को कपल ने जहां साउथ इंडियन रीति रिवाज...
मुंबई: दिलिन नायर उर्फ रैपर रफ्तार ने दूसरी बार शादी कर ली है। फ्तार ने जनवरी 2025 को स्टाइलिस्ट और एक्ट्रेस मनराज जवंदा के साथ विवाह किया। कपल ने करीबी दोस्तों और फैमिली के बीच 2 रीति रिवाज से शादी रचाई।
30 जनवरी को कपल ने जहां साउथ इंडियन रीति रिवाज से शादी की। वहीं 31 जनवरी को दोनों ने गुरुद्वारे में लावां फेरे लिए। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं हुईं थी। वहीं अब रफ्तार ने अपनी दोनों वेडिंग की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो इस समय चर्चा में हैं।
इन तस्वीरों में कपल कभी डांस करता तो कभी एक-दूजे में खोया नजर आ रहा है। शेयर की इन तस्वीरों के साथ रफ्तार ने लिखा-'आधिकारिक तौर पर श्रीमती और श्री नायर।
मनराज और दिलिन।'
साउथ इंडियन वेडिंग में कपल ने गोल्डन टच के साथ ऑफ-व्हाइट आउटफिट में ट्विनिंग की है। रफ्तार ने जहां शर्ट और वेष्टी पहनी। चश्मा लगा चेन पहने रफ्तार डैशिंग लगे। दुल्हनिया की बात करें तो वह क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी में खूबसूरत लगीं। जिसके बॉर्डर को सुनहरा रखा है, तो लाइट शेड वाले ब्लाउज की स्लीव्स पर सिल्वर धागों से कढ़ाई हो रखी है। मनराज ने टेंपल जूलरी वाला रानी हार और चोकर शानदार लगा, तो झुमके, माथा पट्टी और हाथों में लाल चूड़े का साथ सोने के कंगन भी लुक को खूबसूरत बना गए।
सिख वेडिंग के लिए मनराज ने लाल लहंगा पहना उन्होंने दुपट्टे को सिख ब्राइड की तरह ही सिर पर ओढ़ा जिसमें भी उनका अंदाज बेहद सुंदर लगा। रफ्तार क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आए। लाल पग और कुंदन की माला के साथ लुक को पूरा किया।