विवादों में साई पल्लवी की Amaran: पर्सनल फोन नंबर दिखाने से परेशान हुआ छात्र, मेकर्स को भेजा 1 करोड़ का लीगल नोटिस

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Nov, 2024 01:44 PM

student sent legal notice of rs 1 crore to the sai pallavi amaran makers

साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को पिछले काफी दिनों से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले साई पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारतीय सेना पर विवादित बयान देने की वजह से सुर्खियों में आई थीं और उन्हें सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग उठी थी।...

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को पिछले काफी दिनों से विवादों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ दिनों पहले साई पाकिस्तान का समर्थन करते हुए भारतीय सेना पर विवादित बयान देने की वजह से सुर्खियों में आई थीं और उन्हें सोशल मीडिया पर बॉयकॉट करने की मांग उठी थी। वहीं, अब उनकी फिल्म अमरन विवादों में घिरती नजर आ रही है। अमरन पर चेन्नई के एक स्टूडेंट ने 1.1 करोड़ का जुर्माना लगाया है।

 

चेन्नई के एक इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट वीवी वागीसन ने साई पल्लवी की फिल्म 'अमरन' के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है। वागीसन का कहना है कि फिल्म देखकर साई के फैंस उसे लगातार फोन कर रहे हैं। वह इन फोन कॉल्स से परेशान हो गया है और यह सब फिल्म के निर्माताओं की गलती के कारण हुआ है। लिहाजा अब उसने मुआवजे के तौर पर मेकर्स से 1.1 करोड़ रुपये की मांग की है।

PunjabKesari

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'अमरन' में साई पल्लवी और शिवकार्तिकेयन के किरदार सिंधु रेबेका वर्गीस और मेजर मुकुंद के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाया जाता है। सीन में सिंधु अपने हीरो की ओर एक कागज फेंकती है जिस पर उसका मोबाइल नंबर लिखा होता है। उसी सीन में स्टूडेंट वागीसन का पर्सनल मोबाइल नंबर स्क्रीन पर शो हो जाता है। अब साई के फैंस वागीसन को लगातार फोन किए जा रहे हैं और एक्ट्रेस से बात कराने की डिमांड कर रहे हैं।


मीडिया के साथ बातचीत में वागीसन ने कहा, 'फिल्म की रिलीज के बाद से, मैं सो नहीं पा रहा हूं, पढ़ाई नहीं कर पा रहा हूं, अपने रोजमर्रा के काम नहीं कर पा रहा हूं। जैसे ही मैं अपना फोन चालू करता हूं, अनजान लोग मुझे कॉल करने लगते हैं। मैं कैब बुक करने और कॉल/रिसीव करने में भी असमर्थ हूं'। 

वागीसन ने अपने वकील की मदद से फिल्म के निर्माता और निर्देशक को कानूनी नोटिस भेजते हुए कहा कि उनका फोन नंबर तुरंत फिल्म से हटा दिया जाए और उनकी हुई परेशानी के लिए ₹1.1 करोड़ मुआवजे के रूप में दिए जांए। उन्होंने कहा, "मैं अपना फोन नंबर नहीं बदलना चाहता क्योंकि यह मेरे आधार, बैंक कार्ड और अन्य शैक्षणिक प्लेटफार्मों से लिंक्ड है'।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!