'कम से कम पापा को तो..प्रतीक द्वारा शादी में नहीं बुलाए जाने पर सौतेले भाई का तंज, बहन बोली- जब कोई हर्ट होता है तो

Edited By suman prajapati, Updated: 16 Feb, 2025 01:30 PM

stepbrother aarya taunts prateik babbar for not inviting him to the wedding

एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचाई। एक्टर ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर बिना किसी धूम-धड़ाके के लव लेडी संग सात फेरे लिए, लेकिन इस शादी से प्रतीक के पिता और एक्टर राज बब्बर सहित...

मुंबई. एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने 14 फरवरी को गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ शादी रचाई। एक्टर ने अपनी दिवंगत मां स्मिता पाटिल के घर पर बिना किसी धूम-धड़ाके के लव लेडी संग सात फेरे लिए, लेकिन इस शादी से प्रतीक के पिता और एक्टर राज बब्बर सहित परिवार के सभी सदस्य नदारद रहे। शादी में घर के खास मेंबरों की गैरमौजूदगी पर अब   प्रतीक के सौतेले भाई आर्या बब्बर और बहन जूही बब्बर ने प्रतिक्रिया दी है।


शादी में न बुलाए जाने पर प्रतीक बब्बर के भाई आर्या बब्बर ने कहा - 'इस शादी में बब्बर फैमिली के किसी सदस्य को नहीं बुलाया गया था। मुझे लगता है कि उनके दिमाग पर कोई इतना हावी हो गया कि वो परिवार के किसी सदस्य के साथ नहीं जुड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने ना तो किसी को कॉल किया और ना ही शादी की जानकारी दी।'

PunjabKesari

 

आर्य ने आगे कहा- 'मुझे इस बात का दुख है। मुझे लगता था कि हमारा रिश्ता मजबूत है, लेकिन पापा तक को इनवाइट नहीं किया, कम से कम उन्हें बुलाना चाहिए था। जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। उन्हें कोई भड़का रहा है। मैं ये नहीं सोचना चाहता कि ये प्रतीक का फैसला होगा, वो ऐसे नहीं हैं।'

 

यही नहीं, आर्य ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए भी प्रतीक पर निशाना साधा और उसकी दूसरी शादी पर कटाक्ष किया। वीडियो में वह कहते हैं- 'पहले पापा ने दो शादी की, फिर दीदी ने और अब मेरा भाई भी दूसरी शादी कर रहा है। यहां तक कि कुत्ते हैप्पी की भी दो गर्लफ्रेंड हैं। क्या अब मैं भी शादी कर लूं? मैं इन सब में फंस चुका हूं। मुझे दूसरी शादी करने में दिक्कत नहीं है, लेकिन तलाक के प्रोसेस के लिए मैं बहुत आलसी हूं, ये बहुत लंबा होता है।'

PunjabKesari


प्रतीक द्वारा शादी में ना बुलाए जाने पर आर्या के कमेंट पर बहन जूही बब्बर ने प्रतक्रिया देते हुए कहा- 'मैं आर्या का सपोर्ट नहीं कर रही, लेकिन उसे बुरा लगा है, जैसे की बाकियों को लगा है। जब कोई हर्ट होता है, तो उनके पास खुद को एक्सप्रेस करने का अधिकार होता है। ये बहुत सेंसेटिव टॉपिक है, ये तब से है जब प्रतीक पैदा भी नहीं हुआ था। लेकिन, जो भी हो प्रतीक मेरा भाई है और इस सच को दुनिया में कोई नहीं बदल सकता। हम एक ही बाप (राज बब्बर) की औलाद हैं।' इसी के साथ ही जूही ने इस ओर भी इशारा किया कि कोई है जो उन्हें परिवार से अलग करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, उन्होंने साथ में ये भी कहा कि ये प्रिया बनर्जी नहीं, बल्कि कोई और है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!