Edited By Punjab Kesari, Updated: 27 Aug, 2017 10:13 AM

एमटीवी रियलिटी शो ''स्पिट्सविला 10'' का फिनाले होने में अभी दो महीने बाकी है।
मुंबई: एमटीवी रियलिटी शो 'स्पिट्सविला 10' का फिनाले होने में अभी दो महीने बाकी है। सूत्रों की मानें तो इसके विनर्स के नाम अभी से रिवील हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक 'Roadies X4' फेम प्रियंक शर्मा इस सीजन के विनर रहेंगे। हालांकि, इस हैंडसम हंक के साथ जीतने वाली फीमेल कंटैस्टेट दिव्या अग्रवाल हैं या निवेदिता, इसे लेकर फॉलोअर्स कन्फ्यूस हो सकते हैं। शो के फर्स्ट वीक में जबसे दिव्या और प्रियंक डेट पर गए थे, तबसे इनके बीच एक खास कनेक्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि, लास्ट एपिसोड में यह हिंट किया गया कि प्रियंक निवेदिता को परफैक्ट मैच मानकर उनके साथ मूव ऑन हो जाते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रियंक ये शो दिव्या के साथ ही जीतेंगे।
बता दें कि प्रियंक और दिव्या इस सीजन के मोस्ट पॉपुलर कंटैस्टेंट्स हैं। इतना ही नहीं, एक पोर्टल ने तो यह भी दावा किया है कि ये दोनों अपकमिंग रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' में भी शामिल हो सकते हैं।