Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Mar, 2025 12:34 PM

बॉलीवुड के प्यारे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद से ही उनके चाहने वाले आने वाले नन्हें मेहमान का इंतजार कर रहे हैं। इस...
मुंबई: बॉलीवुड के प्यारे कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कुछ दिन पहले ही कियारा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी, जिसके बाद से ही उनके चाहने वाले आने वाले नन्हें मेहमान का इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मुंबई एयरपोर्ट पर साथ नजर आए। जहां कियारा की प्रेग्नेंसी ग्लो और दोनों की केमिस्ट्री ने सभी का ध्यान खींचा। वहीं सिद्धार्थ भी अपनी प्रेग्नेंट पत्नी का खास ख्याल रखते दिखे।

लुक की बात करें तो सिद्धार्थ ने ब्लू टी-शर्ट को आइवरी ट्राउज़र्स के साथ पेयर किया, जिस पर उन्होंने लाइट ग्रे जैकेट और डार्क ब्लू कैप पहनी। दूसरी ओर कियारा ने व्हाइट प्रिंटेड शर्ट और मैचिंग ट्राउज़र्स में कंफर्टेबल मैटरनिटी लुक अपनाया।दोनों ने सनग्लासेस और फेस मास्क पहने हुए मीडिया से दूरी बनाए रखी।

कियारा और सिद्धार्थ आपस में बात करते नजर आ रहे हैं।सिद्धार्थ अपनी वाइफ कियारा आडवाणी के लिए गेट खोलते नजर आए। सिद्धार्थ कार में बैठने के दौरान अपनी पत्नी कियारा आडवाणी का ख्याल रखते नजर आए।

