Edited By Updated: 03 Feb, 2017 04:39 PM

एक्टर जैकी चैन स्टारर ''कुंग फू योगा'' बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो गई है
मुंबई: एक्टर जैकी चैन स्टारर 'कुंग फू योगा' बॉक्सऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म में हॉलीवुड एक्टर जैकी की टक्कर सोनू सूद से हो रही है। हाल ही में सोनू सूद ने फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक्सपीरियंसेस शेयर करते हुए बहुत सी बातें बताई।
सोनू सूद से बातचीत कर यह साफ हुआ कि हमारी तरह वे भी जैकी चैन के बहुत बड़े फैन हैं। सोनू ने बताया कि उन्हें जैकी से बहुत कुछ सीखने को मिला। सोनू के मुताबिक, जैकी की सबसे खास बात उनका मिलनसार नेचर है। जब भी वे सेट पर आते थे तो पहले पूरे कास्ट एंड क्रू मेंबर्स को अपने हाथों से कुछ न कुछ खिलाते थे। उसके बाद ही शूटिंग शुरू करते थे।
सोनू ने यह भी बताया कि हर हफ्ते सेट पर पूरी टीम के लिए स्पेशल फीस्ट होता था। इसमें जैकी चैन द्वारा लॉटरी भी निकाली जाती थी। हर हफ्ते 2 से ढाई लाख की लॉटरी निकलती थी। इसी तरह हर वीक अलग-अलग क्रू मेंबर को जैकी चैन लॉटरी के जरिए पैसे बांटते थे।