Edited By suman prajapati, Updated: 07 Aug, 2024 12:11 PM
दुनियाभर में इस वक्त बांग्लादेश की हिंसा की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गई हैं। कई भारतीय वहां हिंसा का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के मसीहा सोनू सूद ने वहां फंसे हिंदूओं को लेकर चिंता जताई है।...
बॉलीवुड तड़का टीम. दुनियाभर में इस वक्त बांग्लादेश की हिंसा की चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गई हैं। कई भारतीय वहां हिंसा का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के मसीहा सोनू सूद ने वहां फंसे हिंदूओं को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने हिंसा का शिकार हुए लोगों को लेकर एक पोस्ट किया है, जो देखते ही देखते सुर्खियों में आ गया है।
सोनू सूद ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो को री-ट्वीट किया, जिसमें बांग्लादेश में फंसी हिंदू महिला रोते हुए नजर आ रही है। वो अपना दर्द बयां कर बताती है कि कैसे बांग्लादेश में हिंदू नरसंहार हो रहा है और वो जान बचाने के लिए भारत जाना चाहती है।
इस वीडियो को री-ट्वीट करते हुए सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, 'हमें बांग्लादेश से अपने सभी साथी भारतीयों को वापस लाने के लिए अपनी बेस्ट कोशिश करनी चाहिए, ताकि उन्हें यहां एक अच्छा जीवन मिल सके। यह केवल हमारी सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रही है, बल्कि हम सभी की भी जिम्मेदारी है।'
बता दें, बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर न सिर्फ सोनू सूद बल्कि बॉलीवुड के अन्य कई सेलिब्रेटीज ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पोस्ट किए है। इससे पहले सोनम कपूर ने बांग्लादेश में होने वाली मौतों की संख्या पर हैरानी जताते हुए लिखा था-'ये भयावह है। आइए बांग्लादेशी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।'