Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2024 05:09 PM
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी सुरीली आवाज से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत चुकी हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। वाराणसी में हुए उनके शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी...
मुंबई. बॉलीवुड की मशहूर सिंगर मोनाली ठाकुर अपनी सुरीली आवाज से दुनियाभर के लोगों का दिल जीत चुकी हैं। लेकिन हाल ही में वह अपने एक कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। वाराणसी में हुए उनके शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी परफॉर्मेंस को बीच में रोककर स्टेज से उतर जाती हैं। लेकिन ऐसा क्यों हुआ, आइए जानते हैं..
दरअसल, यह घटना 22 नवंबर की है, जब मोनाली ने वाराणसी में हो रहे अपने शो को बीच में छोड़ दिया, क्योंकि उन्हें कार्यक्रम की व्यवस्थाएं सही नहीं लगीं।
सिक्योरिटी और बुनियादी ढांचे पर सवाल
मोनाली की टीम ने बताया कि कॉन्सर्ट के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर थी। इसके अलावा कार्यक्रम के आयोजन में बुनियादी ढांचे की भी कमी थी, जिससे वह नाखुश थीं। इस वजह से उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस को बीच में रोक दिया।
हालांकि, कार्यक्रम के आयोजकों ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया है। आयोजकों का कहना है कि मोनाली ने शो से पहले होटल में चार घंटे तक इंतजार कराया और प्रेस से बातचीत करने से इनकार कर दिया। आयोजकों का यह भी कहना है कि उनकी गैरजिम्मेदाराना हरकत से स्थानीय मीडिया नाराज होकर वापस लौट गया।
मोनाली ठाकुर को 'जरा जरा टच मी' और 'ख्वाब देखे (सेक्सी लेडी)' जैसे गानों से बड़ी पहचान मिली। लेकिन उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही फिल्म 'दम लगा के हईशा' का गाना 'मोह मोह के धागे', जो आज भी लोगों के बीच काफी फेमस है।