Karan Aujla के कॉन्सर्ट में खुलेआम गुंडागर्दी, वीडियो वायरल होने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Dec, 2024 04:48 PM

open hooliganism in karan aujla s concert

करण औजला के दिल्ली कॉन्सर्ट में हिंसा का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें कुछ लोग मारपीट करते नजर आए। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं, जबकि कॉन्सर्ट में बादशाह और वरुण धवन भी मौजूद थे।

बाॅलीवुड तड़का : पॉपुलर सिंगर करण औजला के कॉन्सर्ट इन दिनों काफी चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद अगर किसी के कॉन्सर्ट की धूम मची है, तो वह करण औजला ही हैं। उनके दिल्ली में 15, 17 और 19 दिसंबर को शो हो रहे हैं, जिनमें लोग बड़े उत्साह के साथ शामिल हो रहे हैं। लेकिन हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट में हिंसा का एक डरावना वीडियो वायरल हो गया है।

करण औजला के कॉन्सर्ट में गुंडागर्दी

15 दिसंबर को गुरुग्राम में करण औजला का परफॉर्मेंस था, जहां कॉन्सर्ट के दौरान जमकर मारपीट हुई। एक वीडियो में कुछ लोग आपस में हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं, जबकि पास में महिलाएं और बच्चे भी खड़े हुए हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग शो के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

दिल्ली कॉन्सर्ट के प्लैटिनम लाउंज में हुई मारपीट

वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक-दूसरे को गालियां दे रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं। एक आदमी गुस्से में दूसरे को पीटता है, और जब वह गिरता है, तो उसे फिर से मारा जाता है। कुछ लोग बीच में आकर इस घटना को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह शख्स बहुत गुस्से में था। इस दौरान सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया। यह घटना करण औजला के दिल्ली कॉन्सर्ट के प्लैटिनम लाउंज में हुई थी।

View this post on Instagram

A post shared by Girdhar Ahuja (@girdharahuja_)

कॉन्सर्ट में शामिल हुए बादशाह और वरुण धवन

दिल्ली के इस कॉन्सर्ट में बादशाह और वरुण धवन जैसे स्टार्स भी पहुंचे थे। इस दौरान भी बैरिकेडेड एरिया में कुछ लोग मारपीट करते हुए नजर आए। वीडियो देखने के बाद फैंस भी हैरान हैं और सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं। हालांकि, यह पता नहीं चला कि इस घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की गई या नहीं।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!