'वो पैसों के लिए केश नहीं कटवा सकते..सिंगर एमी विर्क ने किया दिलजीत का बचाव, बोले- वो फिल्म की डिमांड थी

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jun, 2024 04:55 PM

singer ammy virk defends diljit dosanjh for his chamkila look

इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' से एक्टर दिलजीत दोसांझ खूब सुर्खियों में आए। फिल्म में अपने किरदार से छाप छोड़ने के लिए एक्टर ने जी तोड़ मेहनत की, जो स्क्रीन पर देखने को भी मिली। लेकिन दिलजीत को अपने लुक को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।...

बॉलीवुड तड़का टीम.  इम्तियाज अली की फिल्म 'चमकीला' से एक्टर दिलजीत दोसांझ खूब सुर्खियों में आए। फिल्म में अपने किरदार से छाप छोड़ने के लिए एक्टर ने जी तोड़ मेहनत की, जो स्क्रीन पर देखने को भी मिली। लेकिन दिलजीत को अपने लुक को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फिल्म में बाल छोटे और पगड़ी उतारने के लिए लोगों ने उन्हें खूब ट्रोल किया। इसी बीच पंजाबी सिंगर एमी विर्क दिलजीत के बचाव में आगे आए हैं।


 


एमी विर्क ने कहा कि दिलजीत का फिल्म में लुक उनके किरदार की डिमांड थी। लोगों को दिलजीत की कोचेला वाली परफॉरमेंस देखनी चाहिए, जब वो पगड़ी पहनकर सारे सिखों को गर्व महसूस करवा रहे थे। 

 

मीडिया से बातचीत में सिंगर ने कहा, ' उनकी फिल्म चमकीला पर आधारित थी और हमें ये पता है कि उन्होंने अपने केश कटवा लिए थे, लेकिन साथ ही वो कभी-कभी पगड़ी पहनते भी थे। इम्तियाज अली सर चमकीला पर बायोपिक बना रहे हैं तो वो लुक किरदार और फिल्म की डिमांड था। जैसा कि इम्तियाज सर ने कहा, दिलजीत दोसांझ ने अपने केश नहीं कटवाए, वो एक विग थी।' 

PunjabKesari


आगे सिंगर ने  कोचेला का उदाहरण देते हुए कहा, 'दिलजीत ने फिल्म या पैसे के लिए अपने केश नहीं कटवाए, वो ऐसा नहीं करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि दिलजीत ने पगड़ी को कहां पहुंचा दिया है। जब वो कोचेला में परफॉर्म कर रहे थे, उन्होंने पगड़ी पहनी हुई थी। वो हमें कितना गर्व महसूस करवा रहे थे, दिलजीत की वजह से स्टेडियम्स भर गए थे। हम सबको ये देखना चाहिए। आप ट्रोल्स को नहीं रोक सकते, वो पुरानी कहानियां उठाते रहेंगे और उनके बारे में बातें करते रहेंगे।' 

PunjabKesari

 

जब एमी से पूछा गया कि क्या वो किसी ऐसी फिल्म में काम करेंगे, जिसके लिए उन्हें बिना पगड़ी के आना पड़े तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैं नहीं करूंगा। मैं किसी किरदार के लिए विग भी नहीं पहनूंगा। ये मेरी पर्सनल चॉइस है। हर किसी की अपनी चॉइस होती है, लेकिन मैं किसी भी चीज के लिए अपनी पगड़ी नहीं उतार सकता।' 

बता दें, एमी विर्क जल्द ही पंजाबी फिल्म 'कुड़ी हरियाणा वल दी' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 14 जून को रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वो बॉलीवुड फिल्म 'बैड न्यूज' में भी दिखेंगे, जिसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!