'अगर बेटे का कोई भी ट्रैक हुआ लीक तो लेंगे एक्शन..दिवंगत सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने सोशल मीडिया पर दी चेतावनी

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jun, 2022 05:06 PM

sidhu moosewala parents warned against releasing any song on social media

29 मई की शाम पंजाब से मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या से पूरा पंजाब हिल गया। 31 मई को सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके मां-बाप को बेबस हालत में देख सबका दिल दहल उठा। फैंस अभी भी सिंगर की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। इसी बीच...

बॉलीवुड तड़का टीम. 29 मई की शाम पंजाब से मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या से पूरा पंजाब हिल गया। 31 मई को सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया, जहां उनके मां-बाप को बेबस हालत में देख सबका दिल दहल उठा। फैंस अभी भी सिंगर की मौत के सदमे से उबर नहीं पाए हैं। इसी बीच सिद्धू के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके माता-पिता और टीम की ओर से एक चेतावनी जारी की गई है।

 

सिद्धू मूसेवाला के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने माता-पिता की तरफ से एक चेतावनी जारी करते हुए लिखा, 'हाथ जोड़ के विनती है, सिद्धू भाई जब भी किसी से बात करते थे तो पर्सनली ही करते थे। वो नहीं जानता था कि तुम उसकी बात रिकॉर्ड कर रहे है। उसके साथ हुई बातों की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर। वो बातें सिर्फ आपके लिए थीं। अपने तक सीमित रखें। किसी को मत सुनाएं।'

PunjabKesari

 

इसके अलावा अगले पोस्ट में लिखा, 'हम उन सभी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स से जिनके साथ सिद्धू ने काम किया था, उनसे हमारी विनती है कि सिद्धू का कोई भी पूरा या अधूरा ट्रैक कहीं भी शेयर/ रिलीज करने से बचें। अगर सिद्धू का कोई भी ट्रैक लीक हुआ तो हम उससे जुड़े शख्स के लिए एक्शन लेंगे। आगामी आठ जून को सिद्धू के भोग के बाद उनसे जुड़ा सारा कंटेंट उनके पिता को सौंप दें। उनके पिता के अलावा सिद्धू का कंटेंट उनके किसी रिश्तेदार और दोस्तों को भी न सौंपा जाए। सिद्धू के पिता ही अब उनकी हर चीज का फैसला करेंगे।'


 PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!