मैं ऐसा बदकिस्मत बाप जिसका बुढ़ापा...बेटे सिद्धू के भोग समागम में भावुक हुए पिता, मां बोलीं-29 मई को काला दिन चढ़ा..मेरा सब कुछ

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jun, 2022 04:05 PM

sidhu moose wala parents get emotional at the bhog ceremony of son

29 मई को पंजाबी इंडस्ट्री का उबरता हुआ सितारा दुनिया को अलविदा कह गया। पंजाबी मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिन दिहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे सिद्धू के मां-बाप की सारी दुनिया ही उजड़ गई। सिंगर के मां-बाप ने दिल पर पत्थर...

बॉलीवुड तड़का टीम. 29 मई को पंजाबी इंडस्ट्री का उबरता हुआ सितारा दुनिया को अलविदा कह गया। पंजाबी मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को दिन दिहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, जिससे सिद्धू के मां-बाप की सारी दुनिया ही उजड़ गई। सिंगर के मां-बाप ने दिल पर पत्थर रख अपने लाडले की चिता को अग्नि दी। वहीं आज सिद्धू मूसेवाला की आत्मिक शांति के लिए मानसा में भोग समागम कराया गया। इस मौके सिद्धू के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर फिर भावुक हो गए और उन्होंने अपने दिल का दर्द भी लोगों के साथ साझा किया।

PunjabKesari


सिद्धू मूसेवाला के भोग समागम मानसा की अनाज मंडी में आयोजित किया गया, जहां भारी संख्या में लोग शामिल हुए। लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इसके बावजूद फैंस ने समागम स्थल तक पहुंच कर सिंगर को श्रद्धांजलि दी।

 

PunjabKesari

 

बेटे के भोग समागम में पिता बलकौर सिंह ने कहा कि मेरे बेटे ने किसी के साथ कुछ गलत नहीं किया। मुझे नहीं पता कि उसे क्यों मारा गया है। अगले 5-10 सालों तक सिद्धू मूसेवाला की आवाज उनके कानों में गूंजती रहेगी। इंसाफ की लड़ाई जारी रहेगी। फिर भी मैं सरकार को वक्त देना चाहता हूं।

PunjabKesari

 

उन्होंने कहा, संघर्षपूर्ण हालातों में मूसेवाला आगे बढ़ता रहा। हालात ऐसे थे कि मैं कभी जेब खर्च तक पूरा नहीं दे सका। उसने अपनी मेहनत से बारहवीं की। ग्रेजुएशन करने के लिए लुधियाना के गुरुनानक इंजीनियरिंग कॉलेज चला गया। फिर IELTS कर बाहर चला गया। डिग्री के बाद भी मुझे कभी तंग नहीं किया।

PunjabKesari

 

मूसेवाला के पिता ने कहा, बेटे को जब भी पैसों की जरूरत होती तो अपना गाना बेच देता था। बुलंदियों तक पहुंचने के बाद भी अपने पास पर्स नहीं रखा। एक हजार रुपए की जरूरत होती तो मुझसे मांगता था। जब भी घर से निकलता, हमेशा पैर छूकर और आज्ञा लेकर जाता था। गाड़ी की सीट पर बैठकर भी मां को गले लगाकर जाता था।

 PunjabKesari

 


पिता बलकौर सिंह ने बताया कि 29 मई को मां चरण कौर गांव में किसी की मौत होने पर वहां गई थी। मैंने मूसेवाला को कहा कि मैं साथ जाता हूं। तब मैं खेत से आया था। मूसेवाला ने कहा कि आपके कपड़े गंदे हैं। मैं 5 मिनट में जूस पीकर वापस आता हूं।


 


बलकौर सिंह ने कहा कि मैं सारी जिंदगी मूसेवाला के साथ रहा। आखिर में मैं पीछे रह गया। अब मेरे पास पछताने के सिवाय कुछ नहीं रहा। मुझे यह तक नहीं पता कि मेरे बच्चे का कसूर क्या है? मेरे पास कभी कोई फोन कॉल या उलाहना नहीं आया कि मेरे बच्चे ने कोई कसूर किया हो। मूसेवाला ने हमें कहा था कि मैंने कभी किसी का बुरा नहीं किया। उन्होंने मां-बाप के सिर पर हाथ रख कसम खाई थी कि कभी किसी को कुछ नहीं कहा। 


पिता ने कहा, अगर मेरा बेटा गलत होता तो गनमैन जरूर रखता। कन्ट्रोवर्सी चलती रही। हम परेशान हुए। कामयाब होने के बाद वह प्राइवेट सिक्योरिटी भी रख सकता था। हम अपनी जिंदगी काट लेंगे, लेकिन मेरे बेटे की चिता पर खबरें न बनाओ।

वहीं सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने कहा कि 29 मई को काला दिन चढ़ा और ऐसा लगा कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया। आप लोगों ने दुख में साथ दिया तो लगा कि मूसेवाला मेरे ही आसपास है। हमारे हौंसले को इसी तरह बनाकर रखना। पगड़ी और माता-पिता का सत्कार करना। प्रदूषण काफी बढ़ चुका है। हर व्यक्ति मूसेवाला के नाम पर एक-एक पेड़ लगाएं। उसे छोड़े नहीं बल्कि पालकर बड़ा करें।

 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!