Edited By Rahul Rana, Updated: 31 Dec, 2024 11:54 AM
श्वेता तिवारी ने पल्क तिवारी और इब्राहीम अली खान के डेटिंग अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, कहकर कि उन्हें अब ऐसी अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि लोग जल्द ही इन बातों को भूल जाते हैं, इसलिए इनसे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।...
बाॅलीवुड तड़का : पलक तिवारी और इब्राहीम अली खान के डेटिंग की अफवाहें काफी समय से सुर्खियों में हैं। दोनों ने बार-बार ये कहा है कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लेकिन अब पलक की मां और अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने इस बारे में अपनी राय दी है। श्वेता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि ऐसी अफवाहों से अब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
श्वेता ने कहा, 'अब मुझे अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता। सालों में मैंने यह समझ लिया है कि लोगों की याददाश्त सिर्फ 4 घंटे तक रहती है। उसके बाद वे यह खबर भूल जाते हैं, तो क्यों परेशान होना? इंटरनेट पर तो कहते हैं कि मेरी बेटी हर तीसरे लड़के को डेट कर रही है, और मैं हर साल शादी कर रही हूं। इंटरनेट पर तो मुझे पहले ही तीन बार शादीशुदा बताया जा चुका है। ये सारी बातें अब मुझे नहीं affect करतीं। पहले जब सोशल मीडिया नहीं था और कुछ पत्रकार हमेशा आपके बारे में बुरी बातें लिखते थे, तो तब दुख होता था। लेकिन अब, जब मैंने उस दौर का सामना किया है, तो अब ऐसी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता।'
पलक तिवारी और इब्राहीम अली खान की डेटिंग की अफवाहें सबसे पहले 2022 में सामने आईं, जब दोनों को एक साथ पापाराजी ने कैमरे में कैद किया था। इसके बाद वे एक कंसर्ट में भी साथ दिखे, जिसके बाद नेटिजन्स को यकीन हो गया कि दोनों सच में डेट कर रहे हैं।
हालांकि, कुछ समय बाद एक इंटरव्यू में पलक ने खुद इन अफवाहों को खारिज किया। 'हम बस बाहर थे और हमें पापाराजी ने कैमरे में कैद कर लिया। बस इतना ही था। हम एक ग्रुप के साथ थे, सिर्फ हम दोनों नहीं थे, लेकिन ऐसा दिखा और इसे लेकर यही कहानी बनाई गई, क्योंकि यही लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आई। बस यही है, हम अच्छे दोस्त हैं। वह बहुत प्यारा लड़का है। हम कभी-कभी बात करते हैं, और यही है।' पलक ने कहा था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो पलक तिवारी हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई थीं।