पापा कमल हासन और मां सारिका के तलाक पर 'खुश' थीं श्रुति हासन, बोलीं- वो दोनों एक-साथ....

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 May, 2021 09:47 AM

shruti haasan reaveal that she was happy on mom sarika dad kamal haasan divorce

बाॅलीवुड एक्टर कमल हासन ने साल 1988 में सारिका से शादी की थी। हालांकि, शादी के 16 साल बाद 2004 दोनों ने तलाक ले लिया और अलग हो गए थे। कपल की दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं। भले ही कमल हासन और सारिका अलग हो गए लेकिन बच्चों को माता-पिता का...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर कमल हासन ने साल 1988 में सारिका से शादी की थी। हालांकि, शादी के 16 साल बाद 2004 दोनों ने तलाक ले लिया और अलग हो गए थे। कपल की दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं। भले ही कमल हासन और सारिका अलग हो गए लेकिन बच्चों को माता-पिता का प्यार मिल रहा है। जब कमल हासन और सारिका अलग हुए थे उस समय श्रुति हासन टीनएज उम्र में थी।

PunjabKesari

हाल ही में श्रुति ने पेरेंट्स के अलग होने पर कुलकर बात की। उन्होंने कहा कि वो अपनी माता-पिता के तलाक के वक्त दुखी नहीं बल्कि खुश थी। इंटरव्यू के दौरान श्रुति हासन ने कहा-'मैं बस उन दोनों के (उसके माता-पिता) नई जिंदगी को शुरू करने के लिए उत्साहित थी। मुझे खुशी है कि वो अलग हो गए। क्योंकि मुझे लगता कि जब दो लोग एक साथ नहीं रह पा रहे हैं। तो कोई कारण उन्हें साथ नहीं रख सकता। वो बहुत अच्छे माता-पिता हैं। मैं खास तौर पर अपने पिता के करीब हूं। मेरी मां मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। ये हम सभी के लिए अच्छा था।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा-'वो दोनों बहुत अच्छे और शानदार इंसान हैं। लेकिन एक साथ वो ऐसे नहीं थे। वो निजी तौर पर बहुत अच्छे हैं। उनका साथ रहना उनकी इस अच्छाई को खत्म कर रहा था। जब वो अलग हुए, तो मैं बहुत छोटी थी। ये बहुत आसान था और हम सभी बहुत खुश थे।'

PunjabKesari

आर्थिक तंगी का हो चुकी हैं शिकार

बीते दिनों ही श्रुति हासन ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह आर्थिक तंगी का शिकार है। उन्होंने कहा- 'बिना मास्क के सेट पर रहना बहुत डरावना है। मैं झूठ नहीं बोलूंगी लेकिन हम काम पर वापस जाना चाहते हैं क्योंकि मेरे पास वित्तीय आर्थिक समस्याएं हैं। हम सभी के पास भुगतान करने के लिए बिल हैं, और इसीलिए मुझे काम पर वापस जाना होगा। मेरी अपनी सीमाएं हैं। मेरे पास मेरे डैडी या मम्मी मेरी मदद करने के लिए नहीं हैं।'

PunjabKesari

काम की बात करें तो श्रुति हासन ने साल 2009 में फिल्म 'लक' से बॉलीवुड में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। उन्होंने 'डी-डे','रमिया वस्तावइया', 'गब्बर इज बैक', 'वेलकम बैक' जैसी कई फिल्मों में काम किया। श्रुति हासन आखिरी बार फिल्म 'वकील साब' में दिखाई दी थीं। अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म 'सलार' में नजर आएंगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!