शुजित सरकार ने अभिषेक बच्चन को बताया 'आई वांट टू टॉक' के लिए परफेक्ट चॉइस, बोले- 'उनमें वो खास बात है जो..

Edited By suman prajapati, Updated: 13 Nov, 2024 06:30 PM

shoojit sircar called abhishek bachchan the perfect choice for i want to talk

एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही शुजित सरकार की निर्देशित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। इसी बीच निर्देशक शुजित...

मुंबई. एक्टर अभिषेक बच्चन जल्द ही शुजित सरकार की निर्देशित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में एक्टर का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलेगा। ट्रेलर देखने के बाद फैंस इस मूवी के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे हैं। इसी बीच निर्देशक शुजित सरकार ने बताया कि  फिल्म 'आई वांट टू टॉक' के लिए अभिषेक बच्चन अभिषेक बच्चन परफेक्ट चॉइस थे।

शुजित सरकार ने आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन को पिता का रोल देने के पीछे की असली वजह साझा की। उन्होंने बताया कि अभिषेक में वो खास बात है जो पिता और बेटी के रिश्ते की जटिलता को अच्छे से दर्शाती है। उनकी गर्मजोशी और सादगी इस रोल के लिए एकदम फिट थी। हम दोनों लंबे समय से एक साथ काम करना चाहते थे और यह परिवार और रोजाना जीवन पर आधारित कहानी बिल्कुल सही थी। अभिषेक ने अपनी अदाकारी से किरदार को असली जान दी है, खासकर छोटे-छोटे पलों को बड़े खूबसूरत तरीके से पेश किया है।

बता दें, अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'आई वांट टू टॉक' बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां एक्टर ने अर्जुन का किरदार निभाया है। वो एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है। आई वांट टू टॉक अभिषेक और शूजित की पहली फिल्म है, जो 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!