शिल्पा शिंदे की चमकी किस्मत, जल्द ही इस फिल्म में करेंगी काम
Edited By Konika, Updated: 24 Oct, 2018 10:58 AM

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बिग बॉस की विनर बनने के बाद छोटे पर्दे से दूर हो गई थी। अब उनके फैंस के लिए एक खूशखबरी है। खबरें है कि शिल्पा जल्द ही फिल्म "राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला" से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस लूलिया वेंतूर...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बिग बॉस की विनर बनने के बाद छोटे पर्दे से दूर हो गई थी। अब उनके फैंस के लिए एक खूशखबरी है। खबरें है कि शिल्पा जल्द ही फिल्म "राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला" से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस लूलिया वेंतूर हैं, जो सलमान खान की गर्लफ्रेंड मानी जाती हैं। इसके साथ ही यह चर्चा भी तेज हो गई है कि क्या ये रोल शिल्पा को सलमान के कारण मिला।
लूलिया की फिल्म में सलमान की दखलंदाजी लाजिमी है। दूसरी ओर सलमान शिल्पा के भी काफी करीब हैं। लूलिया का ये प्रोजेक्ट एक रेप पीडि़ता की कहानी पर आधारित है। इसमें शिल्पा का भी अहम रोल होगा। फिल्म का पहला शेड्यूल 12 नवंबर से शुरू होगा।
