'मरे हुए आदमी का डायलिसिस, पता नहीं डॉक्टर्स हैं या हजाम'.शिल्पा शिंदे का आरोप लापरवाही ने ली 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर की जान

Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Mar, 2025 01:27 PM

shilpa shinde claims bhabiji ghar par hain writer die due medical negligence

सोमवार शाम इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आर रही है। टीवी के फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी अब इस दुनिया में नहीं रहे।  23 मार्च, 2025 को सिकंदराबाद के हाॅस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। मनोज लंबे समय से लिवर कैंसर की...


मुंबई: सोमवार शाम इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आर रही है। टीवी के फेमस शो 'भाभी जी घर पर हैं' के राइटर मनोज संतोषी अब इस दुनिया में नहीं रहे।  23 मार्च, 2025 को सिकंदराबाद के हाॅस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। मनोज लंबे समय से लिवर कैंसर की समस्या से जूझ रहे थे। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने इस खबर की पुष्टी की है। मनोज के तकलीफ में उनका साथ देने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने बताया कि ये सब अस्पताल की लापरवाही से हुआ है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि मनोज को बचाया जा सकता था लेकिन डॉक्टरों और अस्पताल के सपोर्ट की कमी और लापरवाही की वजह से मनोज की जान गई।

PunjabKesari
शिल्पा शिंदे ने  इस सिलसिले में कहा- "मैं चाहती थी कि मनोज जी बिल्कुल ठीक हो जाएं। क्योंकि शूटिंग के सारे लोगों का उन्होंने बहुत साथ दिया था। लेकिन मनोज जी काफी जिद्दी थे अकेले रहे हैं हमेशा थोड़ा सा। थोड़ा सुनते कम थे। मैंने उनकी रिपोर्ट देखी और कहा कि मनोज जी आयुर्वेद वगेरह अभी फिल्हाल नहीं चलेगा। हम आयुर्वेद को गलत बोलते हैं, क्योंकि हम गलत तरीके से जाते हैं। कोई चीज 100 प्रतिशत सिर्फ आयुर्वेद से ठीक नहीं होती है। उसका टाइम होता है। हमने काफी कोशिश की और काफी सारी चीजें सफल भी रही हैं लेकिन मुझे डॉक्टर की लापरवाही...जैसे उनको लगा कि कोई फैमिली वाले नहीं हैं।"

PunjabKesari

उन्होंने कहा- "मैं दो दिन के लिए मुंबई आ गई थी अपने काम के लिए तो वो लापरवाही जो होती है ना कि साथ में कोई नहीं है। मैं तो छोटे शब्दों में कहूंगी कि बहुत घटिया बिजनेस है। पैसे कमाने का बहुत सही तरीका है अस्पताल, मरे हुए इंसान का भी डायलिसिस कर रहे हैं। हम इतने बेवकूफ तो नहीं हैं कि आप क्या कर रहे हैं हमें समझ नहीं आ रहा है। ये पूरी तरह से डॉक्टर की लापरवाही है। KIMS, सिकंदराबाद अस्पताल है, जहां पर लिवर ट्रांसप्लांट होता है। और पता नहीं डॉक्टर्स हैं वहां पर या हजाम हैं। मुझे नहीं पता।"

PunjabKesari

 

मनोज संतोषी के साथ हुई लापरवाही का जिक्र करते हुए आगे कहा, "सर्जरी के लिए एंटी स्टमक और एनेस्थेशिया के लिए जो होता है ना वो सब रात को बंद कर दिया गया। जो लिवर के लिए दिया जाता है वो भी लीक हो गया। सिस्टर ने मुझसे कहा 'सॉरी' तो मैंने कहा 'क्या सॉरी।" शिल्पा शिंदे ने बताया कि डॉक्टर्स उन्हें दिखाने के लिए मनोज संतोषी का डायलिसिस कर रहे थे, लेकिन एक्ट्रेस को पता चल गया था कि राइटर इस दुनिया में नहीं रहे। शिल्पा शिंदे ने मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा- "ये पूरी तरह से लापरवाही का मामला है और मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं।"


मनोज पिछले कुछ समय से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे, लेकिन इलाज के दौरान वो जिंदगी की जंग हार गए। जानकारी है कि उनका लीवर ट्रांसप्लांट होना था लेकिन कई दिक्कतों से जूझने की वजह से ऐसा नहीं हो पाया और उनकी मृत्यु हो गई।

मनोज ‘जीजाजी छत पर हैं’, ‘हप्पू की उलटन पलटन’ 'एफआईआर' जैसे कई कॉमेडी सीरियल्स लिख चुके हैं। वो राइटर के साथ-साथ फिल्म एक्टर भी रहे।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!