Edited By suman prajapati, Updated: 15 Dec, 2025 11:14 AM

देश की राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। अब तक दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच गया है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति में है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने हवा की इस खतरनाक स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की है।
मुंबई. देश की राजधानी दिल्ली में हवा का स्तर दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है। अब तक दिल्ली का AQI 500 तक पहुंच गया है, जो सेहत के लिए बेहद खतरनाक स्थिति में है। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर ने हवा की इस खतरनाक स्थिति पर अपनी चिंता जाहिर की है।
ईशान खट्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दर्शाया गया कि दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई लेवल 700 से भी ऊपर पहुंच गया है। इसके साथ ही एक्टर ने लिखा- 'साफ हवा में सांस न ले पाना ही काफी बुरा है, लेकिन जहरीली हवा के साथ जीने को मजबूर होना बिल्कुल बर्दाश्त के काबिल नहीं है।'

ईशान खट्टर का यह पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रहा है और कई यूजर्स उनकी बात से सहमति जताते नजर आ रहे हैं।
बता दें, ईशान से पहले तापसी पन्नू, कृति सेनन, वाणी कपूर और ऋचा चड्ढा जैसे सेलेब्स भी दिल्ली के प्रदूषण पर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं।