Edited By suman prajapati, Updated: 02 Feb, 2023 03:40 PM
शिल्पा और शमिता की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट बहनों की जोड़ी है। दोनों एक साथ वेकेशन और पार्टी करती नजर आती हैं। आज छोटी बहन शमिता के 44वें बर्थडे पर शिल्पा फुल सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने...
बॉलीवुड तड़का टीम. शिल्पा और शमिता की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री की सुपरहिट बहनों की जोड़ी है। दोनों एक साथ वेकेशन और पार्टी करती नजर आती हैं। आज छोटी बहन शमिता के 44वें बर्थडे पर शिल्पा फुल सेलिब्रेशन मूड में नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने शमिता को बर्थडे विश किया है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शिल्पा शेट्टी ने रात 12 बजे बहन शमिता को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी। इंस्टाग्राम पर अपना एक प्यारा वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा- 'चॉकलेट का डिब्बा शेयर करने से और कपड़े शेयर ना करने की चाहते से... एक-दूसरे की बुआ बनने से लेकर एक-दूसरे के बाल नोचने तक...अब एक जोड़ी बन रही हैं..आई लव यू टू मून एंड बैक...आपको ब्रह्मांड के सभी चुनिंदा आशीर्वाद और सबसे बढ़कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना ♥️ हैप्पी बर्थडे बर्थडे माई डार्लिंग टुनकी।'
शिल्पा की पोस्ट पर शमिता ने रिप्लाई करते हुए लिखा- 'लव माय मुनकीइइ टू द मून एंड बैक।'
शमिता शेट्टी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2001 में मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था और इस फिल्म से वह रातों-रात स्टार बन गई थी। हालांकि, इस फिल्म के बाद वह इंडस्ट्री में चल नहीं पाई। अब वह जल्द 'The Tenant' में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।