Edited By Smita Sharma, Updated: 06 Mar, 2025 02:22 PM

'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल इन दिनों बॉलीवुड में अपनी धाक जमा रही हैं। 'बिग बॉस 13' के जरिए शहनाज गिल को अपार लोकप्रियता हासिल हुई है। इन सबके बीच शहनाज गिल ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो...
मुंबई: 'पंजाब की कैटरीना कैफ' शहनाज गिल इन दिनों बॉलीवुड में अपनी धाक जमा रही हैं। 'बिग बॉस 13' के जरिए शहनाज गिल को अपार लोकप्रियता हासिल हुई है। इन सबके बीच शहनाज गिल ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। शहनाज गिल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसकी वजह से अब वह बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं।
दरअसल,इस वीडियो में शहनाज गिल एक इवेंट में नजर आईं जहां एक महिला ने उनके साथ ब्रांड प्रमोशन करने की इच्छा जाहिर की। इस बात पर शहनाज गिल ने कहा-"आपके पास पैसे हैं?" उनकी बात सुनते ही महिला ने कहा, "बिल्कुल अभी भी हैं।"
लेकिन शहनाज गिल ने जवाब दिया- "आप मेरी कीमत नहीं चुका पाएंगी।" महिला अपनी बात पर टिकी रही, जिसे लेकर शहनाज गिल ने कहा कि 'ठीक है वो रहा मेरा मैनेजर, आपको उससे बात करनी पड़ेगी।' शहनाज गिल का ये एटीट्यूड दर्शकों को जरा भी अच्छा नहीं लगा।

शहनाज गिल के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'लोगों को केवल उन्हीं स्टार्स को मानना चाहिए, जो लायक होते हैं। उन सभी को नहीं जो स्क्रीन पर मौजूद होते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा- "घमंडी कहीं की।" तीसरे यूजर ने लिखा- 'सिद्धार्थ को पसंद थी इसलिए सबको पंसद थी। बाकी इसमें कुछ भी अच्छा नहीं है।'